डीएम-एसपी ने अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया:महर्षि वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल, सैकड़ों लोग शामिल

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार रात मंशापूर्ण मंदिर और ठंडेश्वरी मंदिर में विशेष आयोजन हुए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने देव मंदिर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति और आदर्शों की अनमोल विरासत है। उन्होंने बताया कि रामायण हमें धर्म, सत्य, करुणा और मर्यादा का मार्ग दिखाती है, और इस आयोजन से इन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। 3 तस्वीरें देखें… जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में सफाई, सजावट, प्रकाश, ध्वनि और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों, भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं से संवाद कर महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया। पूरे जिले में विभिन्न देव मंदिरों, वाल्मीकि स्थलों और अन्य धार्मिक स्थलों पर अखण्ड रामायण पाठ, दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। जनपद के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक इन आयोजनों में भाग लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LmIyeuN