कुंडल लूटने वाले बदमाश का हाफ एनकाउंटर:गोली लगने के बाद पुलिसवालों के सहारे चलता नजर आया, सोने के कुंडल और तमंचा बरामद
बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में महिला के कुंडल लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में दबोच लिया। गोली लगने के बाद आरोपी दिनेश पुत्र झुन्नीलाल पुलिसवालों के सहारे लंगड़ाते हुए चलता नजर आया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना 4 अक्टूबर सुबह की है, जब एक महिला टहलने निकली थी और उसके कान से कुंडल खींचकर आरोपी फरार हो गया था। देवचरा में महिला से लूट, 4 दिन से तलाश में जुटी थी पुलिस 4 अक्टूबर की सुबह देवचरा गांव के पास एक महिला टहल रही थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और कान से सोने के कुंडल झपटकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर थाना भमोरा में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। रात में मुठभेड़, भागने लगा तो पुलिस ने की जवाबी फायरिंग 7 और 8 अक्टूबर की रात भमोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिनेश पढ़री दाल इलाके में मौजूद है। सूचना पर थाना प्रभारी सनी चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दिनेश के पैर में गोली लग गई। लंगड़ाते हुए चला तो बोले सिपाही– अब नहीं भाग पाएगा तू गोली लगते ही आरोपी जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोचा और अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और लूटी गई सोने की कुंडल की जोड़ी बरामद हुई। घायल दिनेश को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में बोला– सोने के कुंडल देख लालच आ गया था पकड़े गए आरोपी दिनेश ने बताया कि वह मूल रूप से लहरावन, थाना बहजोई (जिला सम्भल) का रहने वाला है और पिछले 15-20 साल से देवचरा में राजमिस्त्री का काम करता है। काम बंद होने और पैसों की कमी के कारण परेशान था। उसी दौरान एक महिला को सोने के कुंडल पहने देखा तो लालच में आकर लूट की वारदात कर दी। पुलिस ने बताया– हिस्ट्रीशीटर है आरोपी दिनेश थाना प्रभारी सनी चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई पुराने मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्ष 2016 में मुरादाबाद में हत्या के प्रयास (धारा 307), 2022 में जुआ एक्ट, और हाल ही में लूट और आर्म्स एक्ट में वांछित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामदगी और पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा लूटी गई सोने की कुंडल की जोड़ी बरामद की।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सनी चौधरी, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राघव, उप निरीक्षक शैलेन्द्र तोमर, उप निरीक्षक हीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुन्तल, कांस्टेबल उन्नत पंवार, कांस्टेबल प्रशान्त चौधरी और कांस्टेबल कपिल कुमार शामिल रहे। अपराधियों पर सख्त एक्शन जारी रहेगा सीओ नितिन कुमार ने कहा कि बरेली पुलिस हर आपराधिक घटना को गंभीरता से ले रही है। लूट, चोरी और महिला अपराध से जुड़े मामलों में तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस बदमाश ने महिला के साथ लूट की थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HRFMvLW
Leave a Reply