प्रतापगढ़ में भरत मिलाप कार्यक्रम संपन्न:दो गुटों के विवाद के बावजूद प्रशासन ने कराया आयोजन

प्रतापगढ़ नगर पंचायत सुवंसा में मंगलवार को भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पहले शंकर दल के अध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया ने 6 अक्टूबर को अपनी कमेटी से इस्तीफा दे दिया था, जिससे कमेटी भंग हो गई। इसके बाद सुनील कुमार पांडे ने स्वयं को कमेटी का अध्यक्ष घोषित कर कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी, जिसे उप जिलाधिकारी ने प्रदान कर दिया। हालांकि, राधेश्याम चौरसिया ने अपनी कमेटी का नाम ‘पुराना शंकर दल’ रखकर कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया, लेकिन समय के अभाव के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिली। दोनों पक्षों के बीच कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। प्रशासन ने दोनों गुटों को कार्यक्रम का स्थान बदलने को कहा, लेकिन वे एक ही जगह पर आयोजन करने पर अड़े रहे। देखें 4 तस्वीरें… विवाद बढ़ने पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के समर्थक भारी संख्या में जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शंकर दल की दोनों चौकियों की अनुमति तत्काल रद्द कर दी। सुनील पांडे ने आरोप लगाया कि राधेश्याम चौरसिया ने ‘जय दुर्गा’ के नाम से भी अनुमति ली थी। विवाद गहराने पर शंकर दल और जय दुर्गा दल, दोनों की चौकियों की अनुमति निरस्त कर दी गई। लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों के दलों को कार्यक्रम स्थल से हटा दिया गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह विवाद पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच मुख्य अतिथि बनने की होड़ के कारण उत्पन्न हुआ था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Tgjvw68