चंदौली एसपी ने 20 उप निरीक्षकों का तबादला किया:अमित मिश्रा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार की देर रात को 20 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। एसपी ने सक्रियता से कार्य करने वाले अमित मिश्रा को शिकारगंज चौकी का प्रभारी बनाया हैं। जो चंदौली और मिर्जापुर बार्डर क्षेत्र की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी हैं। एसपी ने सभी उपनिरीक्षकों को निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों के निवर्हन का सुझाव दिया हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे ने मंगलवार की देर रात को 20 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। उन्होंने अमित मिश्रा को शिकारगंज चौकी का प्रभारी बनाया है। वही अनंत भार्गव को बलुआ थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक पद के जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा जयकरन सरोज को लौदा चौकी प्रभारी बनाया गया है। वही सुभाष गौतम को मोहनगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि धर्मेंद्र कुमार सिंह को कमालपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एसपी ने गंगाधर मौर्य को कंदवा थाना, राकेश कुमार सिंह को अमदहा चौकी पर भेजा हैं। वहीं घनश्याम तिवारी को पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। हंसराज मिश्रा को अमदहा चौकी का प्रभारी बनाया गया है और संजय कुमार सिंह को औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी हैं। रामपूजन बिंदु को चकिया और देवेंद्र प्रसाद को कंदवा, उदयभान यादव को धानापुर, रामायण को सकलडीहा थाने पर तैनाती मिली हैं। इसके अलावा अजय कुमार गोंड को शहाबगंज, सतीश प्रकाश को शिवाला चौकी प्रभारी और राजीव कुमार त्रिपाठी को बलुआ थाने पर तैनात किया हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4TGIV5N