बिहार से लेकर केरल तक… 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट, इस राज्य में बर्फबारी, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बीते 3 दिनों में भारी बारिश हुई है. मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के अनुसार, आज यानी 8 अक्टूबर को दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलने की संभावना है. आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 13 अक्टूबर तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 12 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, केरल और माहे में 8 से 13 अक्टूबर तक कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. 8 से 11 अक्टूबर के बीच लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 8 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश-पंजाब का कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कुछ स्थानों पर गरज और तेज हवाओं (30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) के साथ बारिश हो सकती है.
पूर्व और मध्य भारत में भी बारिश का मौसम बना रहेगा. पश्चिमी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
पूर्वोत्तर भारत में मौसम का हाल
पूर्वोत्तर भारत में 8 से 10 अक्टूबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 9 और 10 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम भारत की बात करें तो 8 अक्टूबर को गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
मछुआरों के लिए आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. उन्हें 8 अक्टूबर तक पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम अरब सागर, 8 से 9 अक्टूबर के बीच केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.कुल मिलाकर, जहां एक ओर दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलेगी, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बादल गरजते और बारिश जारी रह सकती है. किसानों और मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों और ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xFJ3oTi
Leave a Reply