आजमगढ़ में अस्पताल के स्विच बोर्ड में लगी आग:वार्ड से बाहर भागे मरीज- तीमारदार, 20 मिनट में स्टाफ ने पाया काबू

आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड के स्विच बोर्ड में मंगलवार को बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। मंडलीय अस्पताल में स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही वार्ड छोड़ कर मरीज और तीमारदार बाहर निकल गए। अस्पताल के स्टाफ ने 20 मिनट में आग पर काबू पाया। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला मंडलीय अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 17 के पास बिजली का स्विच बोर्ड और आक्सीजन की पाइल लाइन का साकेट है। आक्सीजन साकिट से जरूरत पड़ने पर मरीजो को आक्सीजन दी जाती है। इसके साथ ही उसी बोर्ड में बिजली का स्विच बोर्ड है। जिसका उपयोग मरीज और स्वास्थ्य उपकरण चलाने के लिए किया जाता है। बेडशीट और कपड़े से आग बुझाने का प्रयास आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में मंगलवार को स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद मरीजो और तीमारदारो में अफरा तफरी मच गई। तीमारदार किसी तरह से अपने मरीजो को सुरक्षित वार्ड से बाहर निकाले गए। स्वास्थ्य कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। पहले बेड शीट और कपड़ा से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद वार्ड में रखे आग बुझाने के लिए फायर गैस सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान अफरा तफरी मची रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pkoaMl7