अलीगढ़ में गो-तस्कर पर लगा NSA:डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई, बुलंदशहर का है आरोपी; अलीगढ़-हाथरस में दर्ज हैं 14 मुकदमा
अलीगढ़ में पुलिस ने गो-तस्कर के खिलाफ NSA की कार्रवाई की है। उस ने वर्ष 2024 में जिले में एक गोकशी की घटना की थी। इसमें उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। जांच में सामने आया था कि आरोपी ही इस गैंग का लीडर है। इसके बाद पुलिस ने उसपर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। अब आरोपी के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी संजीव रंजन के आदेश के बाद दि नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 की धारा 3 उपधारा (2) के तहत कार्रवाई कार्रवाई की गई है। बुलंदशहर के आरोपी पर 14 मुकदमें पुलिस ने बताया कि आरोपी गोकश हाजी फैय्याज पुत्र स्व. इस्लाम मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। वह अलीगढ़ और हाथरस में गोकशी की घटनाओं को अंजाम देता था। अलीगढ़ और हाथरस में उसके खिलाफ 14 नामजद मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर थाना गभाना क्षेत्रान्तर्गत में लगातार गोकशी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। गोकशी की घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। आरोपी को भेजा गया जेल गो-तस्कर आरोपी हाजी फैय्याज के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिससे कि कोर्ट में आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके। गभाना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अकेले गभाना थाने में गोकशी के कई नामजद मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी पेशेवर अपराधी है। वह गैंग बनाकर काम करता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AKIYrqu
Leave a Reply