दुद्धी के भट्टी मोड़ पर हादसा, महिला-डिलीवरी बॉय घायल:सब्जी खरीदकर लौट रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
सोनभद्र के दुद्धी मंगलवार शाम करीब सात बजे भट्टी मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में एक महिला और एक डिलीवरी बॉय घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब डुमरडीहा निवासी फुलझरिया देवी (37) पत्नी मानसिंह सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं। संतोष किराना दुकान के सामने पहुंचते ही भट्टी मोड़ की तरफ से दुद्धी जा रहे एक डिलीवरी बॉय की बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल डिलीवरी बॉय की पहचान महुअरिया निवासी ओम प्रकाश (18) पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक पर डिलीवरी पार्सल बैग लेकर दुद्धी की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XVlohHi
Leave a Reply