Viral Video: अपनी मां को गूगल ऑफिस लेकर पहुंचा ये बंदा, विदेश में किया कुछ ऐसा लोगों को याद आई अपनी जड़े!
कई भारतीयों का सपना होता है कि वे अमेरिका में काम करें और वहां अपनी पहचान बनाएं. लेकिन तमाम चुनौतियों और वीजा नीतियों के बीच ऐसा करना आसान नहीं होता. इन सबके बावजूद अभिजय नाम के शख्स ने न केवल यह सपना पूरा किया बल्कि अपनी मां को उस सफर का हिस्सा बनाया, जिन्होंने हमेशा उनके पीछे खड़े रहकर हर मुश्किल आसान की.
गूगल के यूट्यूब में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करने वाले भारतीय अभिजय वुयुरु का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने न केवल हजारों लोगों को भावुक किया बल्कि मां-बेटे के गहरे रिश्ते की मिसाल भी पेश की. अभिजय ने अपनी मां को पहली बार गूगल के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस की सैर कराई और उस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. वीडियो में उन्होंने जो भावनाएं व्यक्त कीं, उन्होंने लोगों के दिलों को छू लिया.
क्या है आखिर इस वीडियो में?
अभिजय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह अपनी मां को गूगल के ऑफिस के अलग-अलग हिस्सों में घुमाते नजर आते हैं. वह उन्हें अपने कार्यस्थल दिखाते हैं, कैफेटेरिया में साथ खाना खाते हैं और हर पल को बड़ी आत्मीयता से जीते हैं. वीडियो में मां की मुस्कान और बेटे की आंखों की चमक साफ झलकती है. यही वजह है कि यह छोटा-सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो के साथ अभिजय ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, मैं इस दिन को कभी नहीं भूलूंगा. आज मैंने अपनी मां को अपना ऑफिस दिखाया. मैं उन्हें गूगल के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस ले गया. उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया है, वह बयां करना मुश्किल है. मेरी मां ने मेरे हर कदम पर साथ दिया, हर मुश्किल में मेरा हौसला बढ़ाया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि जब भी मैं स्कूल बदलूं, मुझे असहजता महसूस न हो. उन्होंने मुझे सिखाया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. हाईस्कूल के दिनों में वह रोज सुबह 4 बजे उठती थीं ताकि मैं समय पर क्लास पहुंच सकूं. उन्होंने हमेशा चाहा कि मैं अपने सीमित साधनों में भी बेहतर जीवन जी सकूं. आज मैं जो भी हूं, वह उनके त्याग की वजह से हूं. यह दिन, यह उपलब्धि सब कुछ मैं अपनी मां को समर्पित करता हूं.
क्या है हमारी जड़े?
अभिजय ने आगे लिखा कि मां, मैं जानता हूं कि मैं कभी आपके त्याग का पूरा प्रतिदान नहीं दे पाऊंगा, लेकिन कोशिश करूंगा कि मैं आपके मूल्यों को आगे बढ़ा सकूं. अब मेरी इच्छा है कि मैं सिर्फ अपनी जिंदगी नहीं, बल्कि और भी लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकूं. यह सब आपके लिए है, मां.
इस वीडियो ने यह बात एक बार फिर साबित कर दी कि सफलता का असली आनंद तब है जब आप उसे अपने प्रियजनों के साथ बांट सकें. अभिजय ने अपने सफर में जो हासिल किया, उसे मां के साथ साझा करके उस खुशी को कई गुना बढ़ा दिया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
आज जब अधिकतर लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में माता-पिता के साथ समय बिताने का अवसर खो देते हैं, अभिजय का यह कदम याद दिलाता है कि हमारी जड़ें, हमारी सफलता की असली वजह, हमारे माता-पिता ही हैं. उन्होंने यह भी दिखाया कि किसी ऊंचे पद या बड़े संस्थान में काम करने से ज्यादा अहम वह भावनात्मक जुड़ाव है जो हमें वहां तक पहुंचाता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RHXgVvi
Leave a Reply