Viral Video: मेट्रो के फर्श पर बैठकर लूडो खेलते दिखे लड़के, टोकने में यूं दिखाई सामने वाले को अकड़

Viral Video: मेट्रो के फर्श पर बैठकर लूडो खेलते दिखे लड़के, टोकने में यूं दिखाई सामने वाले को अकड़

मेट्रो में सफर करते वक्त अक्सर भारी भीड़ देखी जाती है. कई बार तो इतनी भीड़ होती है कि यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल हो जाता है और उन्हें पूरे रास्ते खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ती है. लेकिन जब सफर लंबा हो और थकान हावी होने लगे, तो कुछ लोग किसी कोने में जमीन पर बैठ जाते हैं ताकि थोड़ी राहत मिल सके. हालांकि, दिल्ली मेट्रो में फर्श पर बैठना सख्त मना है. ऐसा करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है, फिर भी बहुत से लोग इस नियम को नजरअंदाज कर देते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.

वीडियो में दो युवक मेट्रो के फर्श पर बैठकर लूडो खेलते हुए दिख रहे हैं. वे कोच को जोड़ने वाली जगह पर बैठे हैं, जहां से यात्रियों का आना-जाना होता है. उनकी इस हरकत से बाकी यात्रियों को दिक्कत हो रही थी, क्योंकि उस जगह से गुजरना मुश्किल हो गया था.

क्या है आखिर इस वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री उनकी इस हरकत को देखकर वीडियो बनाने लगता है और मजाक में पूछता है कि भाई, लूडो में कौन जीत रहा है? जब दोनों लड़के यह सुनते हैं और देखते हैं कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है, तो वे नाराज हो जाते हैं. उस शख्स के पूछने पर कि जमीन पर बैठना अलाउड है क्या? उनमें से एक लड़का चिढ़कर जवाब देता है कि जा, बना ले वीडियो, और फिर से लूडो खेलने में लग जाता है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @burari_santnagar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कुछ ही समय में यह वायरल हो गया. अब तक इसे 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं और अपनी राय साझा की.

मेट्रो में फर्श पर बैठने से न केवल दूसरों को असुविधा होती है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है. अचानक ब्रेक लगने या झटके लगने पर बैठे हुए व्यक्ति को चोट लग सकती है. मेट्रो प्रशासन बार-बार यात्रियों को साफ-सुथरा और अनुशासित व्यवहार अपनाने की अपील करता है, ताकि सबका अनुभव बेहतर रहे.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

@burari_santnagar द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर कैसे व्यवहार करते हैं. क्या हम अपनी सुविधा के लिए दूसरों की परेशानी बढ़ा देते हैं? मेट्रो जैसी सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधा का सही इस्तेमाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है. थोड़ी समझदारी और सभ्यता से हम न सिर्फ खुद का बल्कि दूसरों का सफर भी सुखद बना सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/slDKeZ7