दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, बच्ची को दिया जन्म:एसएसपी ने सीओ के नेतृत्व में जांच टीम का किया गठन, सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि
नौचंदी थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में काम करने वाली 16 वर्षीय किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर किशोरी पर दोस्तों के साथ भी गलत काम करने का दबाव बनाया। इससे किशोरी गर्भवती हो गई। हाल ही में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। मंगलवार को किशोरी की मां शिकायत लेकर एसएसपी से मिली, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब विस्तार से नजर डालते हैं वारदात पर
भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला शहर में आकर घरों में काम करती है। पिछले वर्ष वह अपनी 16 वर्षीय बेटी को भी साथ लेकर आ गई। उसे भी नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी में एक घर पर काम करने के लिए लगा दिया। आरोप है कि इस घर में रहने वाले बिट्टू नाम के युवक ने मौका पाकर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उससे गलत काम किया। दोस्तों ने भी किया किशोरी से गलत काम
आरोपी बिट्टू ने किशोरी की बेहोशी का फायदा उठाकर उसकी अश्लील वीडियो बना लीऔर आए दिन ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम करने लगा। एक दिन आरोपी के दो दोस्त भी घर आ गए। उन्होंने भी किशोरी को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद तीनों ने बारी बारी उसके साथ गलत काम किया। गर्भवती होने पर परिवार सदमें में
करीब चार महीने के बाद किशोरी की तबियत बिगड़नी शुरु हो गई। उसने अपनी मां को नहीं बताया। आरोपी युवकों ने उसे अस्पताल ले जाकर गर्भपात कराने की कोशिश की लेकिन चिकित्सकों ने साफ इंकार कर दिया। उनका कहना था कि समय अधिक हो गया है, जिस कारण किशोरी की जान तक जा सकती है। तभी परिवार को पता चल गया। परिवार सदमें में आ गया। भावनपुर पुलिस ने नहीं की सुनवाई
22 सितंबर में किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। किशोरी के परिजन शिकायत लेकर भावनपुर थाने गए लेकिन सुनवाई नहीं की। इसके बाद नौचंदी थाने में भी शिकायत की लेकिन वहां से भी टरका दिया गया। इन शिकायतों के बाद किशोरी के परिवार को धमकी भरे फोन आने लगे। वह बेटी को लेकर आरोपी के घर गए लेकिन आरोपी फरार हो गया। मंगलवार को एसएसपी से की शिकायत
हाल ही में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। किशोरी की मां मंगलवार को एसएसपी के यहां पहुंच गई। पूरा मामला एसएसपी डा. विपिन ताडा को बताया। यह भी बताया कि थाना नौचंदी में शिकायत करने पर उसे धमकाकर भगा दिया गया था। इसके बाद एसएसपी ने तत्काल मुकदमे के आदेश किए। रात में ही मुख्य आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ के नेतृत्व में टीम का हुआ गठन
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल महिला सीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी। जल्द ही किशोरी के बयान दर्ज होंगे। इसके बाद उसे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। एसएसपी ने परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अन्य दोनों आरोपियों की पहचान मागवेंद्र और मुकुल के रूप में हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yDst3uq
Leave a Reply