9 अक्टूबर को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:झांसी में 2.45 घंटे रुकेंगे, एक घंटे में अधिकारियों से लेंगे जिले के विकास और क्राइम की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर को झांसी के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वह कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। खास बात ये है कि अपने पौने तीन घंटे के झांसी दौरे में वह एक घंटे अपराध पर अंकुश और जिले के विकास पर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करेंगे। बता दें कि झांसी के राजीकीय पॉलिटेक्निक मैदान पर कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है। जिसका उद्धघाटन करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर (गुरुवार) को आ रहे हैं। उनके झांसी दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार सीएम योगी 2.45 घंटे झांसी में रहेंगे। यहां वह तीन कार्यक्रम में भाग भी लेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से हैलीकॉप्टर द्वारा झांसी के पॉलिटेक्निक संस्थान के मैदान में बने कन्वेंशन सेंटर के हैलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सीएम भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। यहां से वापस कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और यहां 20 करोड़ की लागत से तैयार किए गए दो हजार लोगों की छमता वाले कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वहीं, अंत में जिले के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर अपनाई जा रही कार्यप्रणाली की भी रिपोर्ट अधिकारियों से तलब करेंगे। सुबह 10.55 बजे से दोपहर 1.40 तक झांसी में रुकेंगे सीएम • सुबह 10.55 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर कन्वेंशन सेंटर के हैलीपैड पर लैंड करेगा। • सुबह 11 बजे भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। यहां खेलकूद समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। • दोपहर 12 बजे सीएम भानी देवी गोयल स्कूल से कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान करेंगे। • दोपहर 12.05 बजे कन्वेंशन सेंटर में ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों संग विकास कार्य और अपराध समीक्षा बैठक करेंगे। • दोपहर 12.05 बजे से 12.35 बजे तक सीएम का समय आरक्षित रहेगा। • वहीं, दोपहर 1.40 बजे मुख्यमंत्री यहां से जालौन के उरई के लिए उड़ान भरेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pZw07Ye