Bigg Boss Kannada: बिग बॉस के सेट पर अचानक पहुंची पुलिस, मिनटों में सील हुआ करोड़ों का घर, बाहर हुए सभी कंटेस्टेंट्स
किच्चा सुदीप के शो ‘बिग बॉस कन्नड़ 12′ इस वक्त बड़ी मुश्किल में फंस गया है. हाल ही में शो के सेट को प्रशासन ने सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि सेट पर पर्यावरण से जुड़ी कई नियमों को नहीं माना गया था, जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है. ये सेट बेंगलुरु के आउटर इलाके में बनाया गया था, जहां प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई की है. फिलहाल शो के फैंस को आगे के एपिसोड को लेकर काफी चिंता है.
बिग बॉस कन्नड़ 12 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, ये शो टेलीकास्ट हो रहा था, लेकिन शो के सेट पर अचानक पुलिस के पहुंचने के बाद से मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गईं. जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने सेट बनाने के लिए कुछ ऐसे एरिया का इस्तेमाल किया था, जो इको-सेंसिटिव जोन के अंदर आता है. इस वजह से वहां पर निर्माण करना गैरकानूनी माना जाता है. पर्यावरण विभाग की टीम ने जब मौके पर जाकर जांच की तो कई गड़बड़ियां सामने आईं. इसके बाद पूरी जगह को फिलहाल सील कर दिया गया है.
नहीं ली थी मंजूरी
कहा जा रहा है कि सेट बनाने के दौरान न तो अधिकारियों से ठीक से अनुमति ली गई थी और न ही पर्यावरण से जुड़ी गाइडलाइंस का ध्यान रखा गया. बोर्ड की तरफ से ये बताया गया है कि स्टूडियो ने वाटर (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) एक्ट, 1974 और एयर (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) एक्ट, 1981 के तहत जरूरी मंजूरी नहीं ली थी. वहीं, इस पूरे मामले में अब शो के प्रोड्यूसर्स से जवाब मांगा गया है कि उन्होंने कैसे बिना जरूरी अनुमति लिए इतना बड़ा सेट तैयार कर लिया.
करोड़ों का है सेट
बिग बॉस कन्नड़ के 12वें सीजन की शूटिंग कुछ ही दिन पहले शुरू हुई थी और किच्चा सुदीप शो को होस्ट कर रहे थे. लेकिन सेट सील होने के बाद अब मेकर्स के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. शो की शूटिंग रुकने से टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिलहाल शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स को रिसॉर्ट में रोका गया है. शो का ये सेट करोड़ों रुपए में बनाया गया है. ऐसे में फैंस का सवाल है कि आखिर शो की शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dGlif0o
Leave a Reply