बहराइच में डिप्टी सीएमओ का शव बंद कमरे में मिला:पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाली बॉडी, गोरखपुर के रहने वाले थे

बहराइच में डिप्टी सीएमओ का किराए के कमरे में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोरखपुर जिले के शिवपुर रोड, सिंघड़िया निवासी डा. राकेश प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद शहर स्थित मेडिकल कालेज में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात थे। डा. राकेश प्रसाद नाजिरपुरा इलाके में डा अरशद के मकान में किराए पर रह रहे थे। सोमवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद कमरे पर पहुंचे ड्राइवर पटेश्वर से मंगलवार को छुट्टी होने की बात कहते हुए देर से नाश्ता लेकर आने को कहा। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे जब ड्राइवर उनके कमरे पर पहुंचा तो काफी देर तक दरवाजा खटखाने के बाद उनका दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने मकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने भी काफी प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद लोगों ने कमरे के ऊपर लगी खिड़की से झांका तो वो जमीन लेटे नजर आए। इसके बाद मकान मालिक ने देहात कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो वो मृत अवस्था में मिले। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। बेटी सैफाली लखनऊ में बीबीए कर रही है। सूचना पर देर शाम वह बहराइच पहुंची। बेटी ने बताया आज हमने पापा को फोन किया था, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद दोबारा उनके नंबर से फोन आने पर बताया गया कि पापा की हार्टअटैक से मौत हो गई है। पाप 4 सालों से यहां तैनात थे। वहीं ड्राइवर पटेश्वर ने बताया- डॉक्टर साहब को शुगर समेत कई बीमारियां थीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jAnPB5Q