सबके हाथ नौकरी और रोजगार, 14 नवंबर को बिहार के लोग रचेंगे इतिहास… महागठबंधन की बैठक के बाद बोले तेजस्वी

सबके हाथ नौकरी और रोजगार, 14 नवंबर को बिहार के लोग रचेंगे इतिहास… महागठबंधन की बैठक के बाद बोले तेजस्वी

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तारीखों की घोषणा के बाद से राजनीतिक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल रही है. मंगलवार की शाम को तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक हुई. इसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस और सहयोगी दल के कई नेता मौजूद थे. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर 2025 को बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं. ये दिन सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा. बिहार के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर के बाद से बिहार में बेरोजगारी जड़ से समाप्त होने की शुरूआत हो जाएगी. बिहार का ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां कोई बेरोजगार बैठा होगा. सबके हाथ नौकरी और रोजगार होगा.

सीट शेयरिंग पर सहमति

महागठबंधन में करीब-करीब सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में आरजेडी 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि कांग्रेस 55-58 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती है. इसके अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 14-18 सीटें दी जा सकती हैं जबकि लेफ्ट पार्टियां के हिस्से 30-35 सीटें जा सकती हैं.

मुकेश सहनी की क्या डिमांड?

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि इंटरनली यह फाइनल हो चुका है और अगले दिन यानी बुधवार को इसकी घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूत है और भाजपा को हराने का संकल्प है. सहनी ने डिप्टी सीएम पद पर भी दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि मैं ही डिप्टी बनूंगा, बात फाइनल हो गई है.

यह दावा महागठबंधन की बैठक के बाद आया, जहां तेजस्वी यादव के आवास पर सीट शेयरिंग और रणनीति पर चर्चा हुई. वीआईपी को 12-20 सीटें मिलने की अटकलें हैं, जबकि उनकी पार्टी 40-60 सीटों की मांग कर रही थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bWrcnNa