सीतापुर में वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:बेटी के घर जाते समय हादसा; पुलिस कर रही वाहन की तलाश

सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन ने तेज रफ्तार में बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय गुरु शरण निवासी ग्राम अलमापुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गुरु शरण सोमवार की शाम साइकिल से अपनी बेटी के घर ग्राम जसोधरपुर करवा देने जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-30 पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अटरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सड़क किनारे से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही अलमापुर गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अटरिया ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि वाहन और उसके चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ChTV8mp