गाजियाबाद में माहौल बिगाड़ने का प्रयास:बाइक टकराने पर दो समुदाय के लोगों में टकराव, 14 पर FIR दर्ज
गाजियाबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। जहां भोजपुर पुलिस ने कलछीना निवासी 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों ने गांव कलछीना में पंचायत कर वीडियो बनाकर वायरल की थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में भोजपुर थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई है। यह है पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना निवासी सहरोज,उमर ,काजिम व नाजिम की बाइक मसूरी थाना क्षेत्र के गांव मसौदा मे अन्य बाइक से टकरा गई थी। हादसे में बाइक सवार 4 लोग घायल हुए थे। घायल अपने गांव कलछीना पहंचे और उन्होने ग्रामीणों को हादसे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कई ग्रामीण गांव मसौदा पहुंचे तो वहां पर भी विवाद हो गया। इसके बाद वह गांव कलछीना आए और एक स्थान पर कई लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद हंगामा हुआ। वीडियो बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास जहां एकत्र हुए लोगों ने वीडियो बनाकर यह बताया कि धर्म पूछकर मारपीट की गई है। जबकि चार युवक सड़क हादसे में घायल हुए थे। उन्हें ऐसा दिखाया गया कि जैसे उनके साथ मारपीट की गई हो। वीडियो में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ग्रामीण ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने की बात कह गई। मोदी ACP मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि एसआई विकास सैनी की तहरीर पर इमरान,अकरम,फरद,फिरोज,गुलबहार,शाहआलम,कासिम,तालिब,नाजिम,सहरोज,उमर,काजिम,नाजिम निवासी गांव कलछीना व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8eRn0ps
Leave a Reply