Jaunpur News: ‘यहां विदेशी शराब की बोतलें मिल रहीं’… पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में क्यों नाराज हो गईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल?
जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब की बोतलें मिलने के मामले में कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि क्या यही आपकी स्थिति है विदेशी शराब की बोतलें मिल रही हैं. दरअसल, बीते सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह था. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि थीं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की खामियों को गिनाते हुए जमकर फटकार लगाई.
यहां विदेशी शराब की बोतलें मिल रही हैं, यही स्थिति है आपकी?
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए पिछले दिनों कैंपस में पार्टी के बाद विदेशी शराब की बोलतें मिलने पर छात्रों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और आधिकारियों को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया है.
प्रोटोकॉल तोड़कर जानी हकीकत
राज्यपाल ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हकीकत जानने के लिए दूसरे रास्ते का प्रयोग किया. इस दौरान वहां गंदगी देखते ही भड़क गईं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया.
हॉस्टल को लेकर लगाई फटकार
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन महिला हॉस्टल की क्षमता के अनुरूप प्रवेश न दिए जाने पर कुलपति ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि क्या यहां के छात्र-छात्राएं हॉस्टल में रहना ही नहीं चाहते या उनके रहने के लिए व्यवस्थाएं ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन अखबार पढ़ती हूं. दीक्षांत समारोह से पहले 27 सितंबर से छुट्टी किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई. छात्रों की छुट्टी पर उन्होंने सवालिया निशान लगाया है.
445 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि
बता दें कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 445 शोधार्थियों को पीएचडी एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की गई. इनमें 292 पुरुष और 155 महिलाएं शामिल हैं. शोध उपाधियों के संकायवार वितरण पर नजर डालें तो कला संकाय सबसे आगे है, जहां 328 शोधार्थियों को उपाधि दी गई. इसके बाद शिक्षा संकाय के 46, विज्ञान संकाय के 28 और कृषि संकाय के 11 शोधार्थियों को यह सम्मान मिला.
इसी तरह वाणिज्य संकाय से 8, प्रबंध अध्ययन संकाय (पीएच.डी. एवं डी.लिट.) से 10, औषध संकाय से 4, विधि से पांच और इंजीनियरिंग संकाय से 6 तथा अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय से 1 शोधार्थी उपाधि मिली. डी.लिट. (व्यावसायिक अर्थशास्त्र) की उपाधि एक पुरुष और एक महिला शोधार्थी को मिली.
दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के आगामी दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. इनमें स्नातक और परास्नातक दोनों स्तरों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें स्नातक स्तर पर 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिला. इसमें 15 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं.
वहीं परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थियों को 56 स्वर्ण पदक से नवाजा गया, जिसमें 32 छात्राएं और 23 छात्र हैं. दीक्षांत समारोह में एमए जनसंचार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो मेडल मिला. विश्वविद्यालय की तरफ से एक स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक कुलाधिपति के हाथों मिला. कुल मिलाकर इस बार के दीक्षांत समारोह में 47 छात्राओं और 32 छात्रों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z0TE5Cu
Leave a Reply