Sambhal news: संभल में गिरेगी एक और मस्जिद, 80 घरों पर भी खतरा, हातिम सराय इलाके में बनी; प्रशासन ने दिया नोटिस
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों और मस्जिद को नोटिस दिया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. अधिकारियों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि चाहे धार्मिक स्थल हों या मकान सभी को धवस्त किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक संभल के हातिम सराय इलाके में तालाब की जमीन पर कई सालों से अवैध निर्माण किया कार्य चल रहा है. याहां पर भूमाफियाओं ने लोगों को जमीन बेच दी. जिसके बाद यहां पर करीब 80 मकान बन गए. वहीं इस क्षेत्र में एक बड़ी मस्जिद का निर्माण भी किया गया है. इन सभी अवैध मकानों और मस्जिद पर सरकारी कर्मचारियों ने नोटिस चस्पा किया है. इन सभी को 15 दिन का समय दिया गया है. अगर सभी अवैध निर्माणों की ओर से जवाब नहीं आया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मस्जिद के डॉक्यूमेंट्स नहीं
पूरे मामले में तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक तालाब की जमीन पर करीब 12-13 साल पहले एक बड़ी मस्जिद बनाई गई थी. जिसके बाद यहां पर भूमाफियाओं ने लोगों को जमीन बेच दी और कई लोगों ने यहां पर मकान भी बना लिए हैं. जब लेखपाल मस्जिद के पास पहुंचे तो वहां पर किसी ने भी मस्जिद निर्माण की जिम्मेदारी नहीं ली न ही किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स पेश किए गए. ऐसे में मस्जिद पर भी नोटिस लगाया गया है.
तहसीलदार ने क्या कहा?
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर मस्जिद की ओर से कानूनी और स्वीकृत दस्तावेज नहीं दिखाए गए तो तालाब की जमीन पर बने सभी निर्माण को तोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे वह धार्मिक स्थल हो या फिर मकान. प्रशासन ने दावा किया है कि तालाब की जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई थी. इसमें कई लोगों ने निवेश किया है. ऐसे में सभी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई हर हाल में की जाएगी. तहसीलदार ने कहा कि तालाब की जमीन पर बने किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TlF26mp
Leave a Reply