गाजियाबाद में जींस बदलने को लेकर मारपीट-VIDEO:ग्राहक 15 दिन बाद कपड़ा बदलने आया था, दुकानदार ने मना किया

गाजियाबाद के मसूरी में मंगलवार को रेडीमेड कपड़ों की शॉप पर जींस बदलने को लेकर मारपीट हो गई। ग्राहक ने 15 दिन पहले जींस पेंट खरीदी थी, आज वह उसे बदलने पहुंचा था। दुकानदार ने बदलने से मना किया। ग्राहक एक घंटे बाद अपने साथियों को लेकर पहुंचा। दुकान से लेकर सड़क तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से FIR दर्ज की है। 1600 रुपये में खरीदी थी जींस पेंट गाजियाबाद के मसूरी निवासी मोहम्मद गुफरान एक फैक्ट्री में काम करता है। जिसने 15 दिन पहले मसूरी कस्बे में अड्‌डे के पास कासिम की दुकान से जींस पेंट खरीदी थी। यह जींस 1600 रुपये में खरीदी गई थी। मंगलवार को गुफरान इसी जींस को लेकर दुकान पर आया और कहा कि यह जींस ठीक नहीं है, इसके मुझे पैसे चाहिए। इस पर दुकानदार ने कहा कि 15 दिन बाद कौन दुकानदार पैसे दे देगा। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। पीड़ित का कहना है कि दुकान में काम करने वाले दुकानदार कासिम के वहां काम करने वाले 2 युवकों ने धमका दिया और जींस को फेंक दिया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई, इस बीच ग्राहक धमकी देते हुए गया कि तू अभी रुक, दुकान चलानी है तो जिंस बदलनी होगी। करीब 50 मिनट बाद आदमी लेकर पहुंचा ग्राहक इसी बीच ग्राहक करीब 50 मिनट बाद अपने साथ- 7- 8 युवकों को लेकर पहुंचा और दुकान में घुस गया। जहां ग्राहक गुफरान के आदमियों ने दुकानदार कासिम और उसके आदमियों के साथ मारपीट कर दी। दुकान में मारपीट हुई तो आसपास के लोग पहुंच गए। मामला दुकान के बाहर आ गया। जिसमें भीड़ जुट गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 50- 60 लोगों की भीड़ मौके पर तमाशबीन बनी रही, और दोनों पक्षों में घूंसे और थप्पड़ चले। करीब 150 मीटर दूर तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहे। मसूरी एसएचओ मौके पर पहुंचे मारपीट की सूचना पर मसूरी थाने के एसएसओ अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग भाग निकले। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसकी वीडियो सामने आई, SHO मसूरी ने बताया कि जींस पेंट चेंज पर विवाद हुआ। जहां दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस ने अपनी तरफ से 6 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसमें दुकानदार और ग्राहक दोनों ही घायल हुए हैं। पुलिस ने 3 को अरेस्ट कर लिया है। बीच सड़क पर लगा जाम मसूरी में दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर है। यह गाजियाबाद में डीसीपी देहात जोन में आता है। फ्लाईओवर के नीचे बीच सड़क पर मारपीट हुई तो अफरा तफरी मच गई। जहां करीब 5 मिनट तक दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार करते रहे। किसी के हाथ में डंडा था कोई लात घूसे बरसाते रहे। मारपीट होने से वाहन भी सड़क पर ही रुके रहे। कड़ी कार्रवाई की जा रही एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। केस दर्ज करते हुए 3 लोगों को अरेस्ट किया है, वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RPN6Uzy