यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:पुलिस ने 2 करोड़ की लूट कराई, पवन सिंह के ससुर बोले- योगीजी न्याय दिलाएं, डॉगी ने जान देकर मालिक को बचाया
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर रायबरेली बवाल को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान पर है। वहीं, दूसरी खबर फिरोजाबाद लूटकांड में पुलिस की मिलीभगत को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- राहुल गांधी बोले- रायबरेली में संविधान की हत्या हुई, मरते समय राहुल का नाम लिया था रायबरेली में मॉब लिंचिंग को लेकर राहुल गांधी ने कहा- दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या केवल एक इंसान की नहीं, बल्कि संविधान और न्याय की हत्या है। देश में नफरत, हिंसा और भीड़ तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने मंगलवार को X पर लिखा- संविधान की जगह बुलडोजर ने ले ली है, इंसाफ की जगह डर ने, लेकिन यह देश संविधान से चलेगा, भीड़ की सनक से नहीं। पूरी खबर पढ़ें 2- पवन सिंह बोले- पत्नी चुनाव लड़ने की जिद कर रहीं, ससुर बोले- योगी ही न्याय दिलाएं भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा। एक्टर ने सोमवार रात 12 बजे इंस्टाग्राम पर सफाई दी। कहा- ज्योति लगातार चुनाव लड़वाने की रट लगाए हुए हैं। यह मेरे बस में नहीं है। ज्योति ने जवाब दिया कि अगर आप सच बोल रहे तो मेरे साथ मीडिया के सामने आएं। वहीं, मंगलवार को लखनऊ पहुंचे पवन सिंह के ससुर ने कहा कि अब योगी जी ही न्याय दिलाएं। पूरी खबर पढ़ें 3- जिस लूटकांड में नरेश पंडित मारा गया, उसमें पुलिसवाले भी, आगरा से कॉन्स्टेबल अरेस्ट फिरोजाबाद में बदमाश नरेश पंडित जिस 2 करोड़ की लूट के लिए मारा गया, उसमें दो पुलिसवाले भी शामिल थे। सिपाही अंकुर प्रताप सिंह को पुलिस ने 5 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। अंकुर, आगरा GRP में तैनात है। वह शिकोहाबाद में NH-19 पर स्थित एक ढाबे से पकड़ा गया। जबकि उसका साथी मनोज कुमार फरार है। मनोज की तैनाती मथुरा में है। वह सिविल पुलिस में है। पूरी खबर पढ़ें 4- मालिक को बचाने के लिए कोबरा से लड़ा डॉगी, मिर्जापुर में जबड़े में दबाकर बाहर ले गया मिर्जापुर में मालिक और उनके परिवार को बचाने के लिए जर्मन शेफर्ड डॉग ‘बादल’ कोबरा से भिड़ गया। कोबरा को जबड़े में जकड़ कर घसीटते हुए घर के बाहर ले गया। कई बार जमीन पर पटका। 15 मिनट तक दोनों के बीच घमासान चलता रहा। इस दौरान कोबरा ने तीन बार उसे डसा। इस लड़ाई में पहले सांप और फिर बादल की भी मौत हो गई। दोनों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें 5- ममेरे भाई को गोली मारी, फरसे से गला काटा, अलीगढ़ में तिलक लगाकर शव के पास बैठा अलीगढ़ में एक युवक ने मंगलवार सुबह अपने 32 साल के ममेरे भाई की हत्या कर दी। उसने भाई के सीने में दो गोली मारी। इसके बाद फरसे से उसकी गर्दन काट दी। परिजन बेटे को खोजते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और आरोपी नहा धोकर शव के पास बैठा था। उसने अपने माथे पर तिलक लगा रखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- प्रमोद कृष्णम बोले- सपा के रिश्ते आतंकवादियों से, कांग्रेस देश को नेपाल बनाना चाहती है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुजफ्फरनगर में सपा को अराजक पार्टी बताते हुए कहा कि उसके रिश्ते आतंकवादियों से हैं। वह यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत पैदा कर राज्य को दंगों की आग में झोंकना चाहती है। ऐसे ही कांग्रेस देश को नेपाल-बांग्लादेश बनाना चाहती है। पूरी खबर पढ़ें 7- स्वीट शॉप, शॉपिंग मॉल में बिक रहे कट्टे, तस्कर बोला- 75 हजार में रिवॉल्वर ले लो ये है देसी कट्टा, 6 हजार मांगे हैं, लेकिन 5500 रुपए में लगा देंगे। ये नया है भैया। देखो… मैं बताऊं तुमको, ये चलने के बाद सेट हो जाएगा। 1-2 बार चलने के बाद बढ़िया हो जाएगा। यह कहना है अवैध हथियारों के तस्कर अंकित का। ये कासगंज के भरगैन गांव में मिठाई की दुकान में कट्टा बेच रहा। दैनिक भास्कर टीम ने यूपी के कई जिलों में अवैध असलहों की बिक्री का इंवेस्टिगेशन किया। पूरी खबर पढ़ें 8- CJI पर जूता फेंकने का अफसोस नहीं’, राकेश किशोर बोले- सनातन का अपमान नहीं सहूंगा CJI पर जूता फेंकने वाले बरेली के वकील राकेश किशोर ने कहा मुझे कोई अफसोस नहीं है। 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका पर बीआर गवई ने जो प्रतिक्रिया दी, जिससे मैं आहत हुआ। गवई ने मामले को मजाकिया अंदाज में पेश किया और कहा कि ‘भाई आप मूर्ति से प्रार्थना करो, आइडल से कहो कि वो अपना सर खुद रीस्टोर कर ले।’ मैं सनातन का अपमान नहीं सह सकता। पूरी खबर पढ़ें 9- 100 रुपए के लिए दोस्त को मार डाला, जौनपुर में पत्नी के सामने पैर से सिर दबाया जौनपुर में एक युवक ने 100 रुपए न देने पर दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पत्नी छुड़ाती रही, लेकिन दोस्त पीटता रहा। उसके सिर पर पैर रखकर घूसे मारता रहा। पत्नी ने चिल्लाकर घरवाले और पड़ोसियों को बुलाया। उनको देखकर आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने अपने दोस्त को शराब खरीदकर लाने के लिए पैसे दिए, लेकिन वह नहीं लाया। पैसे वापस मांगे तो गाली-गलौज हो गई। पूरी खबर पढ़ें 10- UPSC छात्र कार समेत 30 फीट खाई में गिरा, दशहरे पर दिल्ली से सिद्धार्थनगर आया सिद्धार्थनगर में UPSC छात्र कार समेत 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीष पांडे (28) दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दशहरे में घर आया था। 5 दिन बाद यानी 12 अक्टूबर को उसका सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में सब-रजिस्ट्रार के पद के लिए इंटरव्यू था। इसीलिए वह घर पर रुक गया था। हादसा जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुआ। पूरी खबर पढ़ें 11- आगरा में मूर्ति विसर्जन में डूबी 11वीं लाश मिली, ऊटंगन नदी में डूबे थे 13 युवक आगरा के खेरागढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 अक्टूबर को हादसा हो गया था। यहां ऊटंगन नदी में 13 लोग डूब गए थे। इनमें से 3 लोगों की डेडबॉडी छठवें दिन मंगलवार को निकाली गई। 8 लोगों की लाश पहले ही नदी से निकाली जा चुकी है। 1 युवक जिंदा बच गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अब 1 युवक को तलाश रही। पूरी खबर पढ़ें 12- बरेली जा रहे AAP नेता हाउस अरेस्ट, बोले- योगी सरकार नाकामी छिपा रही बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का 16 सदस्यीय डेलिगेशन पीड़ितों से मिलने आ रहा था, लेकिन रवाना होने के पहले ही डेलीगेशन के मेंबर्स को अलग-अलग जिलों में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। आप नेताओं के घरों पर कड़ा पहरा लगाया गया है। मेरठ के AAP जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा- बीजेपी सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है। पूरी खबर पढ़ें 13- कानपुर में गर्लफ्रेंड के साथ पति को पकड़ा, बीच सड़क पत्नी ने जड़े थप्पड़ कानपुर में होटल से प्रेमिका के साथ निकले पति को रंगेहाथों पकड़ लिया। पत्नी ने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पत्नी ने प्रेमिका की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक जमकर हाथापाई होती रही। दोनों एक-दूसरे के बाल नोचती रहीं। हाई वोल्टेज ड्रामा देख सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- मेरठ में तोता लापता, तलाश के पोस्टर लगे, 10 दिन पहले उड़ गया था मेरठ में एक मिट्ठू ‘किट्टू’ गायब हो गया है। उसका मालिक अरशद उसकी तलाश में परेशान है। 10 दिन पहले उड़कर लापता हुए तोते का अब तक सुराग नहीं लग सका है। अरशद और उसके परिवार के 52 लोग शहरभर में तोते को तलाश रहे हैं। लापता तोते की तस्वीर का पोस्टर चिपका रहे हैं। मालिक ने तोते को तलाश कर लाने वाले को 5 हजार रुपए देने का ऐलान भी किया है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पश्चिमी यूपी में हो सकती है बारिश 8 अक्टूबर को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी के शामली, मेरठ में भी बारिश हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RpYWmu6
Leave a Reply