लखनऊ में पड़ोसी की अश्लील हरकत से परेशान युवती:वीडियो बनाने बनाने पर भड़के आरोपी, पीड़िता को जमीन पर पटककर प्राइवेट पार्ट पर किया हमला

लखनऊ के राजाजीपुरम में एक युवती ने पड़ोसी की अश्लील हरकत का वीडियो बनाया। इस बाद से नाराज आरोपियों ने युवती और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवती को जमीन पर पटक दिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर पैर से हमला किया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजाजीपुरम निवासी पीड़िता ने बताया उसके पड़ोस में रहने वाले राहुल रावत और बाबूलाल लंबे समय से उसे देखकर अश्लील कमेंट करते और छेड़छाड़ करते थे। लोकलाज के डर से वह चुप रही, लेकिन आरोपी इसका फायदा उठाते रहे। आरोप है कि एक दिन राहुल रावत नग्न हालत में खड़ा होकर अभद्र हरकतें करने लगा। यह देख युवती ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। प्राइवेट पार्ट में लात मारी इसके बाद आरोपी बौखला गए। पीड़िता का कहना है कि तीन अगस्त को जब वह घर पर अकेली थी, तभी बाबूलाल, मोतीलाल, नीतू रावत, राहुल रावत, शिवानी रावत और राहुल की तीन बुआ उसके घर आ धमकी। सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर जब उसके पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। इस दौरान आरोपियों ने युवती को जमीन पर पटककर उसके प्राइवेट पार्ट पर पैर से हमला किया, जिससे वह दर्द से तड़प उठी। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fm8p0AD