Karwa Chauth 2025: लाल रंग हुआ पुराना, करवा चौथ पर ट्राई करें इन पेस्टल कलर्स के आउटफिट
अगर आप लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो आलिया भट्ट की तरह बेबी पिंक कलर चुन सकती हैं. आज कल बेबी पिंक कलर काफी ट्रेंड में भी है. साथ ही ये हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है. आप इस कलर के साथ डार्क मेकअप लुक ले सकती हैं. ( Credit:aliabhatt/Instagram)
लहंगे के लिए तमन्ना भाटिया का ये लुक भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें एक्ट्रेस ने पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहना है. ये कलर भी काफी प्यारा है और हर स्किनटोन पर सूट करता है. इस कलर के साथ आप कॉन्ट्रास्ट में रेड कलर चुन सकती हैं. ( Credit: tamannahspeaks/Instagram)
गोल्डन कलर तो हर किसी को पसंद आता है. आप माधुरी की तरह गोल्डन कलर का कुछ इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का गाउन पहना है, जो काफी स्टनिंग लुक दे रहा है. आप इसके साथ रेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. ( Credit: madhuridixitnene)
कटरीना ने पाउडर ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. ये कलर भी पेस्टल शेड में आता है, जो हर स्किन टोन पर खूब जचता है. आप भी कटरीना की तरह ही इस कलर की साड़ी चुन सकती हैं. इसके साथ डार्क मेकअप करें और कॉन्ट्रास्ट में ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. ( Credit: katrinakaif/Instagram)
स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो जान्हवी कपूर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने डबल पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा की साड़ी पहनी है, जिसके साथ ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का ब्लाउज पेयरअप किया है. ये ब्लाउज साड़ी में चार चांद लगा रहा है. ( Credit:janhvikapoor/Instagram)
अगर आपको बिल्कुल सिंपल लुक चाहिए तो सूट भी चुन सकती हैं. इसके लिए लैवेंडर टच का सोनारिका जैसा सूट वियर कर सकती हैं. इस सूट में गोल्डन वर्क हुआ है. साथ ही नेट का दुपट्टा किया गया है. ये कलर का हर किसी पर अच्छा लगेगा और फेस्टिव वाइब भी देगा. ( Credit: bsonarika/Instagram)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pOfz1K8
Leave a Reply