कानपुर में 4 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत:8 माह से निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा था, पड़ोसी की छत पर गिरा
बेकनगंज में निर्माणाधीन चार मंजिला बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। श्रावस्ती के ग्राम गंगापुर निवासी 22 वर्षीय धर्मराज गुप्ता मजदूर थे। परिवार में पिता लाल जी, मां कलावती, दो भाई और एक बहन है। बड़े भाई गुड्डू ने बताया कि 8 माह से धर्मराज बेकनगंज पानी के टंकी के पास स्थित शकील के निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। पड़ोसी की छत पर गिरा, अस्पताल में मौत
इस दौरान सोमवार शाम को चार मंजिल पर काम करते वक्त अचानक वह फिसल कर पड़ोसी की छत पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर साथी कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेकनगंज थाना प्रभारी मतीन खान ने बताया कि निर्माणाधीन मकान से काम करते वक्त गिरने से मजदूर की मौत हुई है। फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। अगर पीड़ित परिवार से तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fnkxtvd
Leave a Reply