कमला नगर में लाखों की चोरी का खुलासा:महिला समेत तीन गिरफ्तार, चोरी के बाद बाइक पार्किंग में खड़ी कर नोएडा भाग गए थे
आगरा के कमला नगर में बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की रकम भी बरामद हुई है। इनका एक साथी फरार है, उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को कमला नगर के एक मकान में चोरी हुई थी। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी व अन्य सामान ले गए थे। कमला नगर पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए लगी थी। आरोपी के पास से 40 हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आगरा फोर्ट स्टेशन की पार्किंग से आरोपी फरीद उर्फ सोहिल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 40 हजार रुपए, मोबाइल फोन पर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। जब आरोपी से पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसने अपने दोस्त हसन अंसारी के साथ मिलकर घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद वो बाइक को पार्किंग में खड़ाकर नोएडा में हसन की भाभी के घर चले गए थे। हसन ने उसे ढाई लाख रुपए दिए थे। उसने जेवरात अपने पास रख लिए थे। चोरी के जेवरात को दिल्ली के एक सुनार को बेच दिया था। रेकी करने के बाद मकान का ताला तोड़ा
आरोपी ने बताया कि उसने और हसन से मकान की रेकी की थी। मौका मिलने पर ताले तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने फरीद की निशानदेही पर घटना में शामिल अल्फाज और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 71 ग्राम के सोने के जेवरात और 1.92 लाख रुपए बरामद हुए। तीसरा आरोपी फरीद अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N9avIU7
Leave a Reply