आगरा में बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई:कार्यक्रमों में सड़कों पर उमड़ी भीड़

देश भर में आज बाल्मीकि जयंती की धूम है, हर जगह शोभायात्रा निकल रही है। जयंती के चलते सड़कों पर रौनक छाई हुई है, जगह-जगह साउंड सिस्टम लगे हुए हैं, जिससे भक्तिभाव से भरे गीत बज रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में इन शोभायात्राओं में शामिल हो रहे हैं और संत शिरोमणि बाल्मीकि जी की जयंती मनाने के लिए उत्साहित हैं। विभिन्न शहरों में समाजसेवी और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जा रहा है, जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने बाल्मीकि जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि बाल्मीकि जी का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे सादगी और निष्ठा से जीवन जीने से हम महानता प्राप्त कर सकते हैं। शोभायात्राओं में शामिल लोग संत शिरोमणि बाल्मीकि जी की तस्वीरों के साथ नाचते-गाते हुए चल रहे हैं। जगह-जगह पंडालों में भंडारे का आयोजन किया गया है, जहां श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है। बाल्मीकि जयंती के इस पावन अवसर पर लोग अपने घरों में भी पूजा-पाठ और हवन कर रहे हैं। सरकार ने भी इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहरों में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन के अधिकारी भी जगह-जगह मौजूद हैं और शोभायात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WfP7ANz