कासगंज में ग्रामीणों ने हाईवे पर पुल बनाने की मांग:सड़क बंद होने से आवागमन प्रभावित, सौंपा ज्ञापन
कासगंज जिले के धन्तोरिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार सुमित यादव को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव को जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि 530वीं मथुरा बरेली हाईवे के निर्माण के कारण उनकी मुख्य सड़क बंद हो रही है। इससे आवागमन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होंगी। यह सड़क ग्राम धन्तोरिया, कोटरा, नगला कल्लू और बड़ी धन्तोरिया को कासगंज शहर से जोड़ती है। सड़क बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों को मंडी पहुँचने और अन्य ग्रामीणों को दैनिक आवागमन में कठिनाई होगी। पुल निर्माण की इस समस्या को लेकर ग्रामवासी कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग का समाधान नहीं किया गया, तो वे भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oWHcIX2
Leave a Reply