वायुसेना दिवस कल, गाजियाबाद में सुरक्षा कड़ी:शहर में सुबह 5 बजे रहेगा वाहनों का डायवर्जन, हिंडन की तरफ संभलकर निकलें
वायुसेना दिवस कल 8 अक्टूबर को गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मनाया जा रहा है। इसको लेकर सुरक्षा भी कड़ी की गई है। वहीं सुरक्षा कारणों व रनवे को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट से अलग अलग शहरों की उड़ानें 2 दिनों से बुधवार तक के लिए रद्द हैं। यह 93 वां स्थापना दिवस मना रहा है। सुबह मुख्य परेड होगी वायुसेना दिवस से पहले 6 अक्टूबर सोमवार को फुलड्रेस रिहर्सल किया गया। 8 अक्टूबर को मुख्य परेड होगी। इसके चलते हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, भुवनेश्वर और वाराणसी की उड़ानों को रद्द किया गया है। 3 साल बाद वायुसेना दिवस गाजियाबाद में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत कई वीआईपी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आयोजन में शिरकत कर सकते हैं। इनके अलावा कई वीआईपी भी शामिल हो सकते हैं। एयर शो मौसम विभाग पर डिपेंड हैं। पिछले 2 दिनों से बारिश से कई जगह पानी भरा। सुबह 5 बजे से डायवर्जन
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yl7gXtC
Leave a Reply