पीलीभीत में आंधी-बारिश से फसलें बर्बाद:धान और गन्ने की फसल को हुआ भारी नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी

पीलीभीत में सोमवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की उम्मीदों को झटका दिया है। मंगलवार को भी आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे जिले के विभिन्न इलाकों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। जानकारी के अनुसार, बिलसंडा, बरखेड़ा, जयंतपुर, अमरिया और पूरनपुर जैसे क्षेत्रों में लाखों हेक्टेयर में लगी धान की फसल तेज हवाओं और वर्षा के कारण खेतों में बिछ गई है। कई स्थानों पर जलभराव से फसलें सड़ने लगी हैं। गन्ने की फसल भी तेज हवाओं से झुक गई है। खेतों में फसल पूरी तरह जमीन पर गिर गई जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। खेतों में पानी भरने से धान गलने और गन्ने में कीट लगने का खतरा बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन बारिश और आंधी ने उनकी सारी मेहनत बर्बाद कर दी। कई किसानों ने बताया कि खेतों में फसल पूरी तरह जमीन पर गिर गई है। जिससे मशीनों से कटाई करना मुश्किल हो गया है। कुछ दिन और बारिश जारी रही, तो पूरी फसल नष्ट होने की आशंका है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का प्राथमिक आकलन कराया जा रहा है। विभागीय टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है, ताकि नुकसान का सही मूल्यांकन कर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जा सके। जिला प्रशासन ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सर्वे के बाद उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बारिश और आंधी के इस प्रकोप ने किसानों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। अब किसान मौसम में जल्द सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि बची हुई फसल को किसी तरह बचाया जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/shjvJgx