Karva Chauth 2025: करवाचौथ की रात में क्या करें पति-पत्नी? पटरी पर लौट आएंगे बिगड़े रिश्ते!
Karva Chauth 2025 Ke Upay: इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाने वाला है. ये व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए रखती हैं. इस व्रत का पारण महिलाएं रात में चंद्रमा के दर्शन और उनको अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर करती हैं. करवा चौथ को पति-पत्नि के बीच प्यार बढ़ाने वाला त्योहार माना गया है.
मान्यता है कि इस दिन विशेष विधि से पूजा और कुछ उपाय करके पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटव को दूर किया जा सकता है. करवा चौथ के दिन ये उपाय करके वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है, तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
करवा चौथ पर पहनें लाल साड़ी
करवा चौथ के दिन महिलाओं लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. लाल रंग को पारंपरिक रूप से प्रेम, शक्ति और अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि इस दिन लाल रंग की साड़ी पहनने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
गणेश जी की पूजा करें
करवा चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर पति-पत्नी में बहस या तनाव हो गया है, तो इस दिन भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दीपक में हल्दी डालकर आरती करनी चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच मतभेद या अलगाव दूर हो जाते हैं और जीवन सुखमय हो जाता है.
चंद्रमा को अर्घ्य दें
चंद्रमा शांति, मानसिक संतुलन और प्रेम का प्रतीक माना गया है. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से पति-पत्नी के बीच स्नेह बढ़ता है. चंद्रमा को अर्घ्य देते समय “ऊं नम: शिवाय” मंत्र का जाप करना करना चाहिए.
सोलह श्रृंगार करें
करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करके मां लक्ष्मी और पार्वती की पूजा करनी चाहिए. रात में चंद्र दर्शन के बाद व्रत का पारण करना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
ये भी पढ़ें:Karva Chauth Katha: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं पढ़ें ये कथा, तभी मिलेगा व्रत का फल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4Uvc3u1
Leave a Reply