पुलिसवालों ने बदमाशों से 2 करोड़ की लूट करवाई:फिरोजाबाद में 5 लाख रुपए के साथ कॉन्स्टेबल अरेस्ट; मास्टरमांडर ढेर हो चुका है
फिरोजाबाद में 30 सितंबर को हुई दो करोड़ रुपए की लूट दो पुलिसवालों ने अपराधियों के साथ मिलकर करवाई थी। एक आरोपी सिपाही अंकुर प्रताप सिंह को पुलिस ने पांच लाख रुपये के साथ अरेस्ट कर लिया है। अंकुर प्रताप, आगरा जीआरपी में तैनात है। रविवार सुबह जीआरपी सिपाही को शिकोहाबाद में एनएच-19 पर एक ढाबा से अरेस्ट किया गया। जबकि दूसरा सिपाही मनोज कुमार, मथुरा सिविल पुलिस में तैनात है। पुलिस ने बताया कि सिपाही मनोज फरार है। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि लूट से पहले दोनों पुलिसकर्मी नई दिल्ली गए थे। वहीं पर दोनों ने अपराधियों से मुलाकात की थी। लूट की प्लानिंग करने के बाद दोनों सिपाही अपना हिस्सा लेकर लौटे थे। इस लूट का मुख्य आरोपी नरेश पंडित को बीते 5 अक्टूबर को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। पंडित 50 हजार रुपये का इनामिया अपराधी था। नरेश पंडित और उसके साथियों ने मिलकर कानपुर से आगरा जा रही जीके कंपनी की कैश वैन को लूट लिया था। अब जानें 30 सितंबर क क्या हुआ था 30 सितंबर को कानपुर से आगरा जा रही जीके कंपनी की कैश वैन को लूट लिया गया था। इस वैन में करीब 2 करोड़ रुपये थे। कैश वैन लूट के चार दिन बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसमें शामिल छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। 4 अक्टूबर शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी नरेश पंडित सहित छह अपराधियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने एक करोड़ रुपए और दो कारें भी बरामद की थी। 5 अक्टूबर रविवार दोपहर रामगढ़ थाने के इंस्पेक्टर चमन शर्मा तीन सिपाहियों के साथ आरोपी नरेश पंडित को माल बरामदगी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मक्खनपुर क्षेत्र के खेड़ा गणेशपुर के पास नरेश ने पेट दर्द का बहाना बनाया। पुलिस ने उसे बाजरे के खेत में हथकड़ी लगाकर बैठाया और सिपाही पानी लेने चले गए। इसी दौरान नरेश खेतों के रास्ते फरार हो गया। लूट के मुख्य आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने पर जिले में हड़कंप मच गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार को ही रात करीब 8 बजे थाना मक्खनपुर क्षेत्र में पुलिस टीम ने आरोपी नरेश को घेर लिया। पुलिस से घिरे नरेश ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थाना प्रभारी संजीव दुबे को लगी तो एक गोली एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में फंस गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की एक गोली नरेश पंडित के सीने में लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। कार के दो सीक्रेट कंपार्टमेंट में छिपाए थे रुपए पुलिस ने बताया कि कस्टडी से फरार होने के पहले नरेश पंडित ने बताया था कि लूट के पैसे कार के दो सीक्रेट कंपार्टमेंट में रखे थे। एक कंपार्टमेंट से बदमाशों ने रुपए निकाल लिए थे। दूसरे कंपार्टमेंट से नरेश ने रुपए निकाले थे। इस रुपए को दूसरे बदमाशों से छिपाकर अपने यूज के लिए कहीं रखा था। नरेश की बताई जगह से पुलिस ने 30 लाख रुपए और बरामद किए थे। दोबारा पूछताछ में और कैश छिपाने की बात पुलिस को बताई। पुलिस की पूछताछ में ही दोनों सिपाहियों के नाम सामने आए थे। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि लूट की घटना की जांच में दो पुलिसकर्मियों का नाम सामने आया है। आरोपी एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार दूसरे सिपाही को भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। इन दोनों को घटना के बारे में पहले से ही जानकारी थी। यह दोनों 30 सितंबर को नई दिल्ली गए थे। जहां से अपराधियों से यह नगद रकम लेकर वापस आए थे। …………………………………. ये खबर भी पढ़ें… 2 करोड़ लूटने वाला नरेश पंडित एनकाउंटर में ढेर:फिरोजाबाद में ASP अनुज चौधरी की जैकेट में फंसी गोली, इंस्पेक्टर घायल फिरोजाबाद में एनकाउंटर हुआ है। रात 8 बजे पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को गोली मारकर ढेर कर दिया। वह 38 साल का था। मुठभेड़ में ASP ग्रामीण अनुज चौधरी बाल-बाल बचे। बदमाश नरेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। एक गोली अनुज चौधरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में धंस गई। वहीं, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। करीब 20 मिनट चली मुठभेड़ में नरेश मारा गया। पुलिस ने उसके सीने में गोली मारी है। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JUCQkSR
Leave a Reply