गोरखपुर में त्रिदेव अराधना महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु:कोलकाता से आई टीम, नाट्य मंचन, भजन गायन से सराबोर हुए भक्त

गोरखपुर में श्याम गुणगान समिति की ओर से आयोजित त्रिदेव आराधना महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को राणी सती दादी का भव्य दरबार सजाया गया। पूरे दिन दादी का मंगल पाठ हुआ। वहीं नाट्य मंचन और भजन गायन ने भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। सबसे पहले सुमित ने दीप प्रज्ज्वलित कर राणी सती दादी का आह्वान किया। उसके बाद 108 महिलाओं ने आस्था भाव के साथ दादी की पूजा- अर्चना की। दादी का थली पूजन कर ज्योत जलाई गई जिसे बारी-बारी से श्रद्धालुओं ने लिया। आरती के पहले लौह के दर्शन से ही श्रद्धालु उत्साहित हो गए। भजनों से झूमे श्रद्धालु आरती के बाद कोलकाता की करिश्मा चावला और उनकी टीम ने गणेश वंदना कर पाठ शुरू किया। उसके बाद कई भजनों को गाया। ‘मेहंदी लगी थारे हाथों में’, ‘घुल रहो काजल आंखों में…’ जैसे भजनों पर दादी के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पूर्वजों को याद करते हुए पितृ देव और हनुमान की वंदना भी की गई। मंगल पाठ को प्रारंभ करते हुए राणी सती दादी की वंदना की गई। इसके अलावा दादी के जीवन चरित्र का वर्णन, जन्म, विद्या- अध्ययन, विवाह,विदाई व सती होने का प्रसंग सुनाया गया। भाव- विभोर हुए भक्त वहीं कोलकाता से पधारी नाट्यमंचन टीम ने दादी के जीवन परिचय का सजीव नाटक प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त श्रोता और दर्शक भक्ति के भाव सागर में डुबकी लगा रहे थे। आनंद की अनुभूति कर रहे थे। दादी का जीवन वर्णन सुन और देख कर भाव-विभोर हो उठे। काफी संख्या में उपस्थित दादी भक्तों ने अपनी सुधबुध खोकर भक्ति के रस में डूबे रहे। पूरा परिसर दादी की भक्ति से सराबोर रहा। दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, संजय गर्ग, मनमीत जिंदल, अतुल खेतान, विजय खेमका, अशोक चंदवासिया, सुधा मोदी, श्रवण केडिया, नीरज मीरानिया, अभिषेक पोद्दार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UHMTBm1