सुल्तानपुर स्टेशन पर चल रहा अवैध पार्किंग स्टैंड:मेले में अवैध वसूली; स्टेशन अधीक्षक पर मिलीभगत का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर एक अवैध पार्किंग स्टैंड संचालित होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह स्टैंड स्टेशन अधीक्षक की मिलीभगत से चलाया जा रहा है, जबकि स्टेशन पर पहले से ही एक वैध पार्किंग ठेका मौजूद है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। रेलवे स्टेशन परिसर में आरएमएस के पास एक वैध पार्किंग स्टैंड पहले से ही मौजूद है। हालांकि, मेले के सीजन में कथित तौर पर अवैध कमाई के उद्देश्य से एक नया स्टैंड शुरू किया गया। सामने आए वीडियो में सैकड़ों वाहन इस अवैध स्टैंड पर पार्क होते दिख रहे हैं। इस अवैध स्टैंड पर दो से तीन युवक वाहनों से 30-30 रुपए का शुल्क ले रहे हैं और इसके लिए पर्चियां काट रहे हैं। शुल्क भुगतान के लिए बार कोड का भी उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस स्टैंड का कोई आधिकारिक ठेका नहीं हुआ है और इसे मेले के दौरान अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। यह अवैध संचालन कथित तौर पर स्टेशन अधीक्षक वीएस मीना की देखरेख में हो रहा है। जब उनसे इस संबंध में संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि यह मेले का समय है और स्टैंड अस्थायी रूप से लगाया गया है, जिसे मेले के बाद हटा दिया जाएगा। हालांकि, इससे रेलवे को हो रहे राजस्व के नुकसान पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में, संबंधित लोगों ने रेलवे मंत्रालय को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर शिकायत दर्ज कराई। मंत्रालय ने जवाब में कहा कि निर्धारित साइकिल स्टैंड के बाहर के क्षेत्र का उपयोग अनधिकृत पार्किंग के लिए किया जा रहा था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को उस क्षेत्र को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N0args1