कानपुर में मना वाल्मीकि प्रकट दिवस:विधायक अभिजीत सांगा हुए शामिल, लोगों ने की सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) और वाल्मीकि श्रद्धा पर्व प्रधान मेला कमेटी ने सोमवार को बिठूर में वाल्मीकि प्रकट दिवस की पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन, महाआरती और विधिवत पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रकट दिवस से पहले वाल्मीकि जी की तपोभूमि पर प्रकटोत्सव कार्यक्रमों का आरंभ करना था। यह आयोजन वाल्मीकि आश्रम बिठूर, कानपुर नगर में संपन्न हुआ। बिठूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभिजीत की सिंह सांगा ने मुख्य अतिथि के रूप में अवध बिहारी आश्रम बिठूर पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मिश्र डॉ. उमेश पालीवाल ने भगवान वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कानपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कमेटी के पदाधिकारियों, गोविंद भाई महामंत्री और ब्रजमोहन जी ने भगवान वाल्मीकि जी के त्रिकालदर्शी स्वरूप और उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी ने कुश (फूस) से कुश को पैदा कर मानव उत्पत्ति को दर्शाया है, और भगवान श्री राम ने भी उन्हें दंडवत प्रणाम कर उनकी महिमा स्वीकार की थी। मेला कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष राजू वाल्मीकन ने अपने संबोधन में कहा कि भावाधस भारत और मेला कमेटी, समस्त वाल्मीकि समाज के साथ मिलकर, मुख्यमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह करता है कि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने प्रकट दिवस पर शराब की दुकानों को बंद करने, वाल्मीकि आश्रम बिठूर के सौंदर्यीकरण, और श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला, पेयजल, सुलभ शौचालय, पुस्तकालय तथा कार्यक्रमों हेतु एक स्थायी मंच जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wsdKmy3
Leave a Reply