सपा विधायक ने सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन:भदोही में कालीन उद्योग की समस्याओं के समाधान की मांग
भदोही में 11 अक्टूबर को कारपेट एक्सपो मार्ट में अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले, सपा विधायक जाहिद बेग ने कालीन उद्योग की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने सपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। विधायक ने बताया कि अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में मजदूर, बुनकर और छोटे कारपेट व्यापारी बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 60% कालीन अमेरिका को निर्यात होता था। इस उद्योग के लिए अमेरिका का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यह उद्योग पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर है, जिससे लगभग 12,000 करोड़ रुपए का निर्यात होता है और लगभग 25 लाख लोगों को रोज़गार मिलता है। जाहिद बेग ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा उद्योग नहीं है जो इतने कम निर्यात में इतना अधिक रोज़गार दे सके। उन्होंने बताया कि सीईपीसी (कालीन निर्यात संवर्धन परिषद) और एकमा (अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ) के पदाधिकारी कई बार मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मिल चुके हैं। विधायक ने स्वयं भी पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को समस्या से अवगत कराया है और दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने के माध्यम से भी ज्ञापन दिया है।विधायक ने मांग की कि सरकार तत्काल 30% बेल आउट पैकेज की घोषणा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उद्योग बर्बाद हो जाएगा और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। जाहिद बेग ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री 11 अक्टूबर को उद्घाटन के समय बेल आउट पैकेज की घोषणा करेंगे, जिससे उद्योग को बचाया जा सके। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k8P74AR
Leave a Reply