लखनऊ में अंतर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का खुलासा:आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में हुए शामिल, अस्सिटेंट बैंक मैनेजर चला रहा था गैंग
लखनऊ की बिजनौर पुलिस ने अंतर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2025 में दूसरे की जगह पर बैठकर एग्जाम दे रहे थे। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर जांच की गई। जिसमें मामले की खुलासा हुआ। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया 5 अक्टूबर को बिजनौर स्थित बीआर एक्जाम सेंटर पर आईबीपीएस की तरफ से मेल आया। जिसमें बताया गया गौरव आदित्य की जगह पर अभिषेक कुमार नाम का व्यक्ति पेपर दे रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की तो जानकारी सही पाई गई। इसके बाद अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे गैंग का खुलासा हुआ। जिसमें करीब अन्य 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान जहानाबाद बिहार निवासी आनंद कुमार, पटना निवासी गौरव आदित्य, चंपावत उत्तराखंड निवासी हर्ष जोशी, गया बिहार निवासी भागीरथ शर्मा, लखीसराय बिहार निवासी सुधांशु कुमार, जहानाबाद निवासी धनंजय कुमार सौरभ, राजीव नारायण पांडे, मुकेश कुमार और आशीष रंजन को गिरफ्तार किया गया। गैंग का सरगना आनंद कुमार यूपी ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है। इस वक़्त उसकी पोस्टिंग खबपुरा संभाल में है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F0ewPU2
Leave a Reply