सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत:शाहजहांपुर में सींग में फंसाकर पटका, दूर तक घसीटा
शाहजहांपुर में एक सांड के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग मेवाराम की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात बंडा थाना क्षेत्र के बाबूपुर में हुई, जब बुजुर्ग अपने एक घर से दूसरे घर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, मेवाराम अपने एक मकान से निकलकर सड़क पार कर दूसरे मकान की ओर जा रहे थे। तभी अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें जमीन पर पटक दिया। सांड ने मेवाराम को काफी दूर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के आने पर सांड को भगाया गया। परिजन मेवाराम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे रजनीश ने बताया कि गांव में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु हैं, जो आए दिन लोगों पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी सांड ने पहले भी एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला किया था। रजनीश ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xHpkoKD
Leave a Reply