FSDA ने नष्ट कराया 2 क्विंटल खोआ:आगरा की खोआ मंडी में छापेमारी, नष्ट कराए गए खोए की कीमत 48 हजार रुपये
आगरा में त्योहार से पहले FSDA एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। विभाग ने खोआ मंडी में मंगलवार को कार्यवाही की। 2 क्विंटल खोआ जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 48 हजार रुपये है। इस पूरे खोए को नष्ट कराया गया। 5 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
मंगलवार को बालूगंज स्थित खोआ मंडी में टीम ने निरीक्षण किया। घटिया खोआ की पहचान के लिए कई दुकानों पर ढकी डलिया खोल कर देखी। खोआ मंडी में FSDA के छापे के दौरान कई विक्रेता डलिया छोड़कर भाग गए। विभाग की टीम ने 2 क्विंटल खोआ जब्त किया। जांच के लिए 5 सैंपल लिए गए। जिनमें बृथला और राजाखेड़ा के विक्रेताओं के खोआ शामिल हैं। FSDA अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिवाली विशेष अभियान का हिस्सा है। FSDA डिपार्टमेंट ने जनता से अपील की है कि मिलावट की सूचना टोल-फ्री नंबर 1800-180-5533 पर तुरंत दें। टीम ने जब्त खोए के गड्ढे में नष्ट करा दिया। पहले भी लिए गए थे सैंपल
इससे पहले सितंबर में विभाग ने बमरौली कटारा, शमसाबाद और फतेहाबाद में तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर दाल, तेल और साबूदाना जब्त किया था। इनकी कीमत 6.09 लाख रुपये थी। अधिकारियों को ये मिलावटी और घटिया प्रतीत हुई। यहां से 43 अन्य सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kHXFLvM
Leave a Reply