स्वीडन विश्वविद्यालय के प्रो डॉ. राजकुमार पहुंचे सोनभद्र:राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर मशीन इंटरफेस के बारे में बताया
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आईईईई दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंस्टीट्यूट फॉर इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर (आईईईई) के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में स्वीडन विश्वविद्यालय के डॉ. राजकुमार सैनी अतिथि व्याख्याता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कंप्यूटर मशीन इंटरफेस पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ. मृणालिनी श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में छात्राओं और महिलाओं की भागीदारी पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इस विशेष आयोजन में कुल 115 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए आरडीनो और आईओटी पर एक हैंड्स-ऑन सत्र भी आयोजित किया गया, जिसका संचालन आईईईई स्टूडेंट ब्रांच ने किया। संस्थान के निदेशक और आईईईई मध्य प्रदेश सेक्शन के चेयरमैन प्रो. गीतम सिंह तोमर ने व्यावसायिक जीवन में सामाजिक नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आईईईई स्टूडेंट ब्रांच काउंसलर प्रशांत पांडेय ने ब्रांच की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि 29 व 30 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आईईईई स्टूडेंट ब्रांच समय-समय पर विभिन्न व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित करती रहती है। छात्रों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया और अपनी तकनीकी कौशल में सुधार किया। इस कार्यक्रम के संचालन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डीके त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक अमोद कुमार त्रिपाठी, कुल सचिव राजकुमार पटेल, डॉ. सिकंदर, डॉ. आशीष रंजन मिश्रा और डॉ. पी.के. वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निदेशक प्रो. गीतम सिंह तोमर का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LsxmTi5
Leave a Reply