उन्नाव में पटाखों की दुकानों पर की छापेमारी:दिवाली से पहले सुरक्षा मानकों की जांच, खामियां मिलने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम
उन्नाव में दिवाली के त्योहार से पहले प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने पटाखों की दुकानों पर अचानक छापेमारी अभियान चलाया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अब्बासपुर स्थित पटाखा बाजार में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम में एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी (सीओ) आईपीएस दीपक यादव और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अनूप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बाजार में मौजूद पटाखा दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइसेंस, एनओसी, आग बुझाने के उपकरणों की उपलब्धता, दुकान की संरचना, पटाखों के भंडारण की स्थिति और अग्निशमन व्यवस्था जैसे सुरक्षा मानकों की गहन जांच की गई। जिन दुकानों में आवश्यक सुरक्षा मानक पूरे नहीं मिले या वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके, उन पर अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी दी। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध अनुमति के पटाखों की बिक्री नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की खतरनाक या प्रतिबंधित आतिशबाजी सामग्री की बिक्री पाए जाने पर दुकान सील की जा सकती है। सीओ आईपीएस दीपक यादव ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़ बढ़ने के चलते सुरक्षा और व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने दुकानदारों से नियमों का पालन करने और असुरक्षित तरीके से पटाखों का भंडारण न करने की अपील की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने दुकानदारों को आग से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने प्रत्येक दुकान पर फायर एक्सटिंग्विशर, बालू की बाल्टी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण पूरा करने के बाद दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7HTukG9
Leave a Reply