लखनऊ में चेन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार:सोने के टुकड़े और नकदी बरामद, ओला ड्राइवर दोस्त के साथ करता था घटना

लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस ने दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है। बाइक सवार लुटेरों की चेन लूट की दो वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। उनके कब्जे से सोने के टुकड़े और नकदी बरामद की है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र में 28 सितंबर और 6 अक्टूबर को हुई दोनों घटनाओं में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी। इन घटनाओं के संबंध में डॉ. सौम्येन्द्र विक्रम सिंह और हीरालाल यादव ने थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम गठित की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को दयाल चौराहा, गोमतीनगर से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचानसनराइज हॉस्पिटल हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज मजहर (27) और झरियन तालाब सआदतगंज निवासी फैसल पुत्र राहत अली के रूप में हुई है। पुलिस ने मजहर के कब्जे से लगभग 5 ग्राम की गली हुई सोने की धातु और 24 हजार रुपए नकद जब्त किए। फैसल के पास से एक सोने का टुकड़ा और 25 हजार रुपए बरामद हुए।बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2UZQd4H