मार्कशीट में छात्र की जगह लगा दी स्वामी की फोटो, देखते ही दंग रह गए सभी; वायरल हुई तस्वीर
कर्नाटक की कोप्पल स्थित विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मार्कशीट में छात्र की जगह किसी स्वामीजी की फोटो लगा दी गई. अपनी मार्कशीट में स्वामी की फोटो देख छात्र हैरान हो गया. छात्र ने इसके बाद विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. अब छात्र की मार्कशीट की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कोप्पल के विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की मार्कशीट में किसी स्वामीजी की फोटो लगी होने का मामला सामने आया है. देवराज मूलीमनी नाम के एक छात्र ने यह मार्कशीट देखकर हंगामा मचा दिया. यह पूरा मामला विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कोप्पल स्थित गविसिद्धेश्वर कला के कॉमर्स और साइंस विभाग का है. देवराज ने एकीकृत विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन मार्कशीट के लिए आवेदन किया था.
मार्कशीट में छात्र की जगह स्वामी की फोटो
कुछ दिन बाद जब देवराज को मार्कशीट मिली तो वह हैरान रह गया. मार्कशीट में उसकी तस्वीर की जगह स्वामीजी की तस्वीर थी. विश्वविद्यालय के मूल्यांकन रजिस्ट्रार एनएम साली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्र ने खुद ही यूयूसीएमएस के माध्यम से ऑनलाइन अपनी जानकारी दर्ज की थी. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. मार्कशीट एकीकृत विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन प्रणाली से हमारे पास आती है. उसके बाद, हमारा काम उसे प्रिंट करके उन्हें देना है.
मूल्यांकन रजिस्ट्रार ने क्या कहा?
अगर कोई गलती है, तो उसी छात्र को यूयूसीएमएस में दोबारा अपनी सही जानकारी दर्ज करनी चाहिए. यह सिर्फ इसी छात्र की समस्या नहीं है, कुछ और छात्रों ने भी सेल्फी फोटो और कुछ ने गूगल फोटो डाली हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दर्ज की गई जानकारी हमें मार्क्स कार्ड आने के बाद ही पता चलेगी. अब हम सभी से दोबारा आवेदन लेंगे और उन्हें यूयूसीएमएस भेजेंगे. उसके बाद, हम उन छात्रों को अलग-अलग अंक पत्र देंगे. इस मामले में जांच भी जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yn4BVGH
Leave a Reply