Upcoming Film: तमन्ना छोड़िए, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग धमाल मचाएंगी श्वेता तिवारी! ये 1000 करोड़ी एक्टर भी आया साथ

Upcoming Film: तमन्ना छोड़िए, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग धमाल मचाएंगी श्वेता तिवारी! ये 1000 करोड़ी एक्टर भी आया साथ

Upcoming Film: साउथ हो या बॉलीवुड… दोनों इंडस्ट्री वाले मिलकर कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जिसमें से कुछ का ऐलान काफी पहले ही किया जा चुका है. जबकि, कुछ पर लगातार अपडेट आ रहा है. यहां सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की बात हो रही है, जिसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया भी हैं. यह फिल्म एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसका नाम है- Vvan. जी हां, कुछ वक्त पहले ही फिल्म का काम रुक गया था. लेकिन स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के साथ काम फिर से शुरू कर दिया गया है. हालांकि लीड एक्टर्स के साथ पिक्चर में कुछ और एंट्री भी हो गई हैं.

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि Vvan का पहला शेड्यूल जून में शूट किया जा रहा था. लेकिन स्क्रिप्ट को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायरेक्टर दीपक मिश्रा के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए. जिसका असर काम पर पड़ा था. अब नई रिपोर्ट में फैन्स के लिए गुड न्यूज आई है.

सिद्धार्थ की फिल्म में श्वेता तिवारी?

रिपोर्ट के मुताबिक, जून में पहले शेड्यूल के दौरान काम रुक गया था. हालांकि, अब स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के साथ सभी चीजों को सुलझा लिया गया है. फिल्म की क्रिएटिव टीम एक बार फिर उसी जगह से काम शुरू करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने की खबरें आ रही हैं. दरअसल फिल्म की कास्ट एंड क्रू अगले शेड्यूल को 24 अक्टूबर से शुरू करने वाले हैं. जिसका काम मुंबई में ही किया जाएगा. वहीं, नई रिलीज के साथ प्रोजेक्ट पटरी पर लौट चुका है. हालांकि, फिल्म में कुछ शानदार एक्टर्स को लिया गया है. जो सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगे.

हाल ही में पता लगा कि मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और श्वेता तिवारी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. दरअसल सुनील ग्रोवर ही शाहरुख खान की जवान में भी रह चुके हैं. जिनकी कॉमिक टाइमिंग गजब की है. साथ ही फिल्म ने 1000 करोड़ का कारोबार भी किया था. एक्टर और होस्टिंग के अलावा मनीष पॉल बेहतरीन एक्टर भी हैं. जबकि, श्वेता तिवारी के फैन्स के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है. वो आखिरी बार अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में दिखी थीं. स्क्रिप्ट में बदलाव के बाद कुछ नए और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स को फिल्म से जोड़ा गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स वाले प्रोड्यूस कर रहे हैं. साथ ही Arunabh kumar और दीपक मिश्रा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. दरअसल इस साल यह फिल्म नहीं आएगी. इसे 15 मई, 2026 को रिलीज किया जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oEGsPFu