कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया कानपुर पहुंचे:बोले-BJP में दलितों का उत्पीड़न, रायबरेली में हरिओम की पीट-पीट कर हत्या
कांग्रेस में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेंद्र गौतम और सांसद तनुज पुनिया मंगलवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने यहां महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल फतेहपुर के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में कथित हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जा रहा हरिओम बाल्मीकि के घर कांग्रेस कानपुर के जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि जाजमऊ में तनुज पुनिया और चेयरमैन राजेंद्र गौतम से मुलाकात हुई। पूर्व अध्यक्ष स्व. महेश दीक्षित और वर्तमान महासचिव संजय दीक्षित के निवास पर पहुंचकर कानपुर में दलित समाज पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की जानकारी दी। इस मौके पर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने राष्ट्रीय चेयरमैन राजेंद्र गौतम और सांसद तनुज पुनिया को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। यह विशेष प्रतिनिधिमंडल फतेहपुर के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में कुछ लोगों द्वारा पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था। इस घटना को लेकर दलित समाज में आक्रोश है। इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दलित समाज सबसे ज्यादा त्रस्त है और अन्याय झेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में दलितों को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित समाज के अवसर छीने जा रहे हैं और उनके वोट भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी का सबसे ज्यादा नुकसान दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को हो रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4XcZamx
Leave a Reply