Jyoti Singh On Pawan Singh: पवन सिंह को पत्नी ज्योति का चैलेंज, इस दावे को बताया झूठा, बोलीं- चलिए दोनों मीडिया के सामने बैठते हैं

Jyoti Singh On Pawan Singh: पवन सिंह को पत्नी ज्योति का चैलेंज, इस दावे को बताया झूठा, बोलीं- चलिए दोनों मीडिया के सामने बैठते हैं

Jyoti Singh challenge Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. पवन सिंह ने बीते रोज सोशल मीडिया के जरिए जो बयान दिया था, उसके बाद अब ज्योति सिंह ने उन पर फिर से पलटवार किया है. पवन सिंह ने दावा किया था कि दोनों में डेढ़ घंटे बैठकर बात हुई, मगर ज्योति ने इस दावे को झूठा बताया है. साथ ही चुनाव नहीं लड़ने के लिए पवन सिंह के सामने एक शर्त भी रख दी है.

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर ज्योति सिंह को जवाब दिया था. उसी पोस्ट पर ज्योति ने कमेंट कर दिया, जिसे बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया. वो लिखती हैं, “आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है.”

“हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल नहीं करते”

अपने पोस्ट में ज्योति आगे लिखती हैं, “मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए. जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं. और जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे. आपकी पत्नी, ज्योति.”

View this post on Instagram

A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)

पवन सिंह के घर पहुंच गई थीं ज्योति

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट तक भी पहुंच चुका है. इस बीच रविवार को ज्योति सिंह पवन से मिलने के लिए उनके लखनऊ वाले फ्लैट पहुंच गई थीं. जब वो वहां पहुंचीं तो वहां पवन सिंह की ओर से पुलिस बुला ली गई. इसी बीच ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आ गईं और पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. बवाल मचने के बाद पवन सिंह ने भी बयान जारी किया.

उन्होंने अपने बयान में लिखा, “मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं की जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनकी बदौलत में यहां तक पहुंचा.” आगे उन्होंने तीन पोइंट में अपनी बातें रखीं:-

1. ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है, कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई.

2. आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं.

3. समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SIGvu4r