Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बड़ी परेशानी में फंसे, सुबह 5 बजे इस दिग्गज को वीडियो कॉल की

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बड़ी परेशानी में फंसे, सुबह 5 बजे इस दिग्गज को वीडियो कॉल की

Vaibhav Suryavanshi vs Australia Under 19: ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट खेल रहे वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि उन्हें गेंद तक दिखनी बंद हो गई, ये खुलासा राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरूचा ने किया है. एक इंटरव्यू में जुबिन भरूचा ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें सुबह 5 बजे फोन किया और बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में गेंद नहीं दिख रही है. इसके बाद जुबिन ने वैभव से कुछ ऐसा कहा कि इस खिलाड़ी ने उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अबतक 18 छक्के लगा दिए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. आइए अब आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में वैभव को गेंद क्यों दिखनी बंद हो गई?

वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया में हुई दिक्कत

राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरूचा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि वैभव ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सुबह 5 बजे फोन किया. इस समय वो सो रहे थे और वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें वीडियो कॉल कर बताया कि उन्हें गेंद नहीं दिख रही है. वैभव ने वीडियो कॉल पर कैमरा नीचे कर भरूचा से कहा, ‘सर ये लाइट देखी आपने, सर इस रोशनी को देखिए, एक-दो, तीन चार खंभे हैं.इतनी लाइट आईपीएल में एक खंभे में होती है. मुझे यहां गेंद नहीं दिख रही.’ इसके बाद जुबिन भरूचा ने वैभव सूर्यवंशी से कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिए ही एक जैसी लाइट है, इसपर वो क्या करें.

फिर सूर्यवंशी ने दिखाया ऑस्ट्रेलिया में जलवा

वैभव सूर्यवंशी ने इसके बाद वीडियो कॉल कट कर दी और फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो बेहतरीन ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.24 सितंबर को इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन में ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर मैच जिताया और फिर इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन में ही पहले यूथ टेस्ट में शानदार 113 रन ठोके. सूर्यवंशी अबतक इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं और अब तो उन्हें अंडर 19 की बजाए इंडिया ए टीम में शामिल करने की डिमांड हो रही हैं. भरूचा का मानना है कि इस खिलाड़ी में गजब की काबिलियत है और उन्हें जल्द से जल्द इंडिया ए में मौका देना चाहिए. जुबिन ने कहा कि ये खिलाड़ी इतनी काबिलियत रखता है कि जोफ्रा आर्चर जैसा गेंदबाज भी उनकी बैटिंग देखकर हैरान रह गया था. वैभव ने उनकी गेंद पर ऐसे शॉट्स खेले जिसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nDXxLFG