लखनऊ में मॉर्निंग वाक से लौट रहे भाई-बहन की मौत:ट्रैक्टर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, उछलकर 20 फीट दूर गिरे; दीवार से टकरा सिर

लखनऊ में एक्सीडेंट में भाई-बहन की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी। दोनों उछलकर करीब 20 मीटर दूर गिरे। पुलिस ने उन्हें KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना 7 अक्टूबर को ठाकुरगंज इलाके के न्यू हैदरगंज में हुई। मृतकों की पहचान न्यू हैदरगंज निवासी अतुल कुमार (21) और उनकी बड़ी बहन श्वेता (23) के रूप में हुई। दोनों भाई-बहन बाइक से किसी काम के लिए निकले थे। न्यू हैदरगंज चोर घाटी के पास हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर पुलिस के मुताबिक, श्वेता सुबह मॉर्निग वाक करने गई थी। मॉर्निंग वाक के बाद भाई अतुल कुमार के साथ बाइक (UP32PW2073) से घर लौट रही थी। जैसे ही दोनों न्यू हैदरगंज चोर घाटी के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रैक्टर (UP32EF0439) ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे। अतुल का सिर दीवार से टकराकर फट गया। दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने बताया कि पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर फरार हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में ले लिया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान हो सके। ट्रैक्टर मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बी-फार्मा की छात्रा थी श्वेता अतुल और श्वेता अपने नाना ईश्वरदीन के घर न्यू हैदरगंज बताशे वाली गली में रहते थे। अतुल ने 10वीं और श्वेता बी-फार्मा की छात्रा थी। दोनों नाना के यहां रहकर पढ़ाई करते थे। दोनों मूल रूप से मलिहाबाद मेन मार्केट के रहने वाले थे। उनके पिता सतीश प्रापर्टी डीलर हैं। मां सुनीता हाउस वाइफ हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1jck4M7