कन्नौज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:पुलिस ने जांच शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। मुहब्बतपुर गांव में हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 22 वर्षीय निहाल के रूप में हुई है, जो जावेद का पुत्र था। परिजनों के अनुसार, निहाल कुछ समय से पारिवारिक कलह के कारण परेशान था। उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले फर्रुखाबाद की मुस्कान से हुई थी, जिसने 12 दिन पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था। सोमवार शाम को निहाल घर से निकला था और रात भर परिजन उसे खोजते रहे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर नीम के पेड़ पर उसका शव लटका देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ठठिया पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aGmu7ZH