तबाही के 2 साल… खंडहर हो गया गाजा, 67 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
7 अक्तूबर 2023…
वो तारीख जिसको याद करके सबकी रूह कांप जाती है. आज ही के दिन हमास ने इजराइल पर अटैक किया था. इसी अटैक से शुरुआत हुई एक ऐसे युद्ध की जिसने पूरे गाजा को तबाह कर दिया. पूरी दुनिया ने तबाही की तस्वीर देखी. आज एक बार फिर वो ही तारीख 7 अक्टूबर दोबारा सामने खड़ी है… लेकिन, गाजा में हमले रुके नहीं है. गाजा युद्ध के पूरे 2 साल बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. हालांकि, 2 साल बाद अब युद्धविराम की एक राह दिखाई दे रही है.
7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजराइल पर हमला किया था. इस हमले में इजराइल के 1,200 लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर हमलों का सिलसिला शुरू किया. पिछले 2 सालों में इजराइल ने फिलिस्तीन पर मिसाइल बरसाई, रॉकेट दागें.
गाजा में मची तबाही
आज इस युद्ध के 2 साल बाद जब आप गाजा की तरफ देखते हैं तो हर तरफ खंडहर दिखाई देगा. मलबा दिखाई देगा. एक समय में जो मकान, बिल्डिंग दिखाई देती थी, वो आज पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं. पिछले 2 साल में आपने अपने मोबाइल, लैपटॉप पर गाजा की हजारों वीडियो देखी होंगी. जिसमें रोते-बिलखते बच्चे, भूख से तड़पते लोग और अपनों के शवों को दफनाते लोग दिखाई दिए.
अल-जजीरा के मुताबिक, 2023 से अब तक गाजा में कम से कम 67 हजार 160 फिलिस्तीनियों की युद्ध में मौत हुई है. वहीं, 1 लाख 69 हजार 679 घायल हुए हैं. इस युद्ध को यूएन की एक जांच में नरसंहार कहा गया.
हजारों लोग हुए विस्थापित
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (International Organization for Migration) ने बताया कि गाजा में 90% घर तबाह हो चुके हैं, जिसकी वजह से 2.1 मिलियन की आबादी में से 1.9 मिलियन लोग बेघर हो गए हैं.
भुखमरी ने बढ़ाई मुश्किल
गाजा में जहां एक तरफ इजराइल के हमलों ने लोगों की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ भुखमरी ने भी कई लोगों की जान ले ली. 22 अगस्त को, इंटीग्रेटेड फ़ूड सिक्योरिटी फेज़ क्लासिफ़िकेशन (IPC) ने आधिकारिक तौर पर गाज़ा के कुछ हिस्सों में भुखमरी (famine) की घोषणा की. बढ़ते संकट की वजह से गाजा सिटी में हर 5 में से एक बच्चा कुपोषित है और मामलों की संख्या रोजाना बढ़ रही है.
गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 सितंबर तक भूख से मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 440 थी, जिनमें 147 बच्चे भी शामिल थे.
अस्पताल तक हुए ठप
- UNICEF ने गाजा में भुखमरी के हालातों को लेकर 20 जून 2025 को एक रिपोर्ट सामने रखी.
पानी की कमी- गाजा के सिर्फ 40% पानी के प्लांट काम कर रहे हैं. - बिजली और ईंधन की कमी-7 अक्टूबर 2023 के हमलों के बाद गाजा में पूरी बिजली बंद हो गई.
- हॉस्पिटल और स्वास्थ्य: ईंधन नहीं मिलने से अस्पताल के जनरेटर, ऑक्सीजन, लाइफ-सपोर्ट मशीन, इनक्यूबेटर और एम्बुलेंस बंद हो रहे हैं. लोगों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है.
- स्वच्छता और बीमारी: गंदे पानी और टूटे सीवर की वजह से बीमारी फैल रही है.
- भूख और कुपोषण: हर दिन लगभग 110 बच्चे (6 महीने से 5 साल) कुपोषण के इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं.
युद्धविराम की राह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए एक गाजा डील पेश की है. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए 20 प्वाइंट पेश किए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा फोकस बंधकों की रिहाई पर किया गया है. ट्रंप की इस डील पर जहां इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू सहमत हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अभी हमास ने पूरी तरह सहमति नहीं जताई है.
इसी बीच सोमवार को युद्धविराम को लेकर हमास और इजराइल के बीच मिस्र में इनडायरेक्ट वार्ता हुई. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र में हुई दोनों पक्षों के बीच यह बातचीत पॉजिटिव रही है. इसी के बाद मंगलवार को दोबारा बातचीत होगी.
इजराइल के हमले जारी
जहां एक तरफ मिस्र में शांति प्रस्ताव को लेकर बातचीत हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल अभी भी गाजा पर हमले कर रहा है. सोमवार को इजराइल ने गाजा में हाल ही में 10 लोग मारे. शुक्रवार से अब तक इजराइल के हमलों में 104 लोग मारे जा चुके हैं.
कब खत्म होगा युद्ध?
युद्धविराम को लेकर लगातार बातचीत जारी है. जहां नेतन्याहू अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पेश किए गए शांति प्रस्ताव पर सहमत है. वहीं, अब हमास की सहमति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मिस्र में बातचीत जारी है. मिस्र की बातचीत को लेकर ट्रंप ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं. ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना है कि हमास कुछ अहम बातों पर सहमत हुआ है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0IGcnvS
Leave a Reply