Kartik Aryan Film: 10 दिन की शूटिंग का हो गया कबाड़ा, कार्तिक की नई फिल्म में ये क्या हुआ? अब संजय दत्त से होगी टक्कर
Kartik Aaryan Film Postponed: यूं तो हर तरफ सिर्फ खान्स, रणबीर कपूर और विकी कौशल की बातें हो रही हैं. पर कार्तिक आर्यन भी कम नहीं हैं. वो भी कई बड़ी फिल्मों में धमाल मचाने वाले हैं. जिसकी लंबे वक्त से तैयारी भी कर रहे हैं. एक्टर की आखिरी पिक्चर ‘भूल भुलैया 3’ रही थी, जिसे लोगों ने भर-भरकर प्यार दिया था. अब बारी अगली पिक्चर की थी. ऐसी खबरें थी कि उनकी और अनुराग बासु की पिक्चर इस साल दिवाली पर आएगी. जिसका आयुष्मान और रश्मिका मंदाना की Thama से क्लैश होगा. पर यह टक्कर अब टल गई है, क्योंकि मेकर्स ने इस म्यूजिक लव स्टोरी को पोस्टपोन कर दिया है.
पर अब भी कार्तिक आर्यन का खतरा कम नहीं हुआ है. जी हां, उनके सामने बेशक आयुष्मान खुराना न हों, पर संजय दत्त आ रहे हैं. हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि अनुराग बसु ने फिल्म में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस पिक्चर का टाइटल भी सामने आया है- जो Tu Meri Zindagi Hai होगा. वहीं अब फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा.
कार्तिक की फिल्म पोस्टपोन, कब होगी रिलीज?
नई रिपोर्ट से जानकारी मिली कि प्रोडक्शन फिल्म के एक बड़े हिस्से को दोबारा शूट कर रहे हैं. दरअसल 10 दिन के वो सीन्स, जो पहले ही शूट किए जा चुके हैं उन्हें अब फिल्म से हटाने का फैसला लिया है. मेकर्स ने यह फैसला लिया है, ताकी वो कुछ एक्साइटिंग लोगों के लिए उस जगह पर जोड़ सके. पर बड़ा सवाल यह है कि ऐसा करने के पीछे क्या वजह है? जिसकी वजह भी पता लग गई है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोडक्शन कॉल के पीछे वजह है कार्तिक के किरदार को नया लुक देना.
टीम को लगता है कि कार्तिक का इस हिस्से के लिए नया लुक होना जरूरी है. ऐसे में वो छोटा-मोटा बदलाव नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है 10 दिन का सीन हटाकर वो इसे दोबारा शूट करेंगे. उनका फिल्म में पूरा किरदार विजुअली अलग होगा. फिल्म का री-शूट शुरू हो चुका है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बिना टाइटल के ही शूट कर ली गई थी. जिसका नाम अब रिवील हुआ है, जो है- तू मेरी जिंदगी है. यह कार्तिक और श्रीलीला का पहला कोलैबोरेशन होगा. जिसे पहले दिवाली पर लाना था, पर अब 1 मई, 2026 को फिल्म रिलीज की जाएगी. री-शूट और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के चलते रिलीज डेट बदली है. उसी वक्त रितेश देशमुख की राजा शिवाजी भी आ रही है. जिसमें संजय दत्त और अभिषेक बच्चन भी हैं. अब कार्तिक इन एक्टर्स से भिड़ेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d2creUi
Leave a Reply